रतलाम मेडिकल कॉलेज में ठगी
रतलाम मेडिकल कॉलेज में ठगी Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

रतलाम: नौकरी दिलाने के नाम पर कई बेरोजगारों से की ठगी, आरोपी गिरफ्त में

Author : Priyanka Yadav

रतलाम, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का संकट जारी है वहीं, कोरोना संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश में ठगी के मामलों में लगातर बढ़ोत्तरी हो रही है, ऐसा ही एक और मामला मध्यप्रदेश के रतलाम से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार रतलाम मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर कई बेरोजगारों से की ठगी।

जानिए क्या है पूरा मामला :

मामला मध्यप्रदेश के रतलाम का है, मिली जानकरी के अनुसार रतलाम मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल स्टाफ की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बता दें कि रतलाम मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल स्टाफ की नौकरी दिलाने के नाम पर 130 बेरोजगारों से 50 हजार से 4 लाख रुपए तक वसूले हैं।

ठगी करने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में :

खबर मिली है कि रतलाम मेडिकल कॉलेज में 130 बेरोजगार युवाओं से 50 हजार से लेकर 4 लाख रुपए तक लिये और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ाया गया, जब वे मेडिकल कॉलेज ज्वाइन के लिए पहुंचे तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है, तभी युवाओं ने थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद ठगी करने वाले दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं।

बता दें कि पकड़े जाने के डर से एक आरोपी सुखदेव कुशवाह खुद ही थाने पहुंच गया और दूसरे आरोपी नरेंद्र टाक को धोखाधड़ी के पूरे मामले के लिए जिम्मेदार बताया, औद्योगिक थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 419 ,420 467, 468, 471 और धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने पिछले 1 वर्ष में फर्जी नियुक्ति के नाम पर कई लोगों से लाखों की धोखाधड़ी की है।

आपको बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच एमपी में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आए दिन वारदात सामने आती जा रही हैं, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- इंदौर में व्यापारी के पिता से ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT