शहडोल, मध्य प्रदेश। देवलोंद थाना क्षेत्रांतर्गत रविवार को वार्ड नं.-14, बकेली नाला के पास ग्राम बकेली देवलोंद निवासी आशीष उर्फ बेटू केवट एवं उसके अन्य 05 सहयोगियों द्वारा केयूवी वाहन क्रमांक एमएच 49 एएस 6840 में तोडफ़ोड़ करने एवं महा मण्डलेश्वर करूणानंद गिरिजी महाराज निवासी पंचदस नाम आव्हान, केन्द्र बनारस के पहने हुए आभूषण लूटने का प्रयास करने का मामला सामने आया था।
आभूषण लूटने का किया था प्रयास :
28 अगस्त को महा मण्डलेश्वर करूणानंद गिरिजी महाराज अपने सहयोगी अमृत गिरि, संजीव गिरि एवं मण्डल साथी संत बिरेन्द्र पुरी के साथ केयूवी वाहन क्रमांक एमएच 49 एएस 6840 से अपने शिष्य धर्मदास मिश्रा के घर ग्राम बकेली देवलोंद आये थे। 29 अगस्त की शाम गिरिजी महाराज अपने साथियों के साथ अपने वाहन से सेंट्रल बैंक देवलोंद के पास स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने आये थे, दर्शन करने के पश्चात वापस धर्मदास मिश्रा के घर रात करीब 10 बजे वापस जाते वक्त बकेली कालोनी वार्ड नं. 14, बकेली नाला के आगे आशीष उर्फ बेटू केवट व रामकरण बैस ने हाथ देकर गाड़ी रूकवाई और अश्लील गाली-गलौज करने लगे तभी उनके अन्य साथियों ने लाठी-डण्डे एवं पत्थर से वाहन में हमला करने लगे व हमलावर आशीष उर्फ बेटू केवट व रामकरण बैस गिरिजी महाराज के गले में पहने हुए आभूषणों को झपट्टा मारकर छुड़ाने का प्रयत्न करने लगे तभी वाहन चालक ने तेजी से वाहन को आगे बढ़ा दिया और वे वहां से भाग निकले।
लाठी-डण्डे व पत्थर ने बनाया था निशान :
हमलावरों द्वारा किये गये हमले से वाहन का कांच चटक गया है और बोनट में लाठी-डण्डे एवं पत्थरों के निशान आये हैं। घटना में गिरिजी महाराज एवं उनके साथियों को कोई चोटें नहीं आई हैं। सूचना पर देवलोंद पुलिस ने मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण घटने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मामले के आरोपी आशीष उर्फ बेटू केवट व रामकरण बैस एवं उनके अन्य साथियों के विरूद्ध धारा 393, 427, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी ब्यौहारी भविष्य भास्कर के नेतृत्व में थाना प्रभारी देवलोंद द्वारा पुलिस टीम तैयार की गई जिन्हें मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
6 चढ़े पुलिस के हत्थे :
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सोमवार को सूचना पर
आशीष उर्फ बेटू केवट पिता रामदीन केवट उम्र 31 वर्ष निवासी खाड़ थाना देवलोंद
शनि रावत पिता रामगोपाल रावत (कोल) उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 बेकली देवलोंद
संतोष बैस पिता रामकरण बैस उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 बेकली देवलोंद
सुखसेन रावत पिता राममिलन रावत उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 बेकली देवलोंद
रामपाल रावत पिता रामलखन कोल उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 बेकली देवलोंद एवं
उमेश कोल पिता रामलखन कोल उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 बेकली देवलोंद
को ग्राम बकेली देवलोंद से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय ब्यौहारी के समक्ष पेश किया गया।
इनकी रही भूमिका :
कार्यवाही थाना प्रभारी देवलोंद निरीक्षक जालम सिंह मरावी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार तिवारी, आरक्षक शत्रुहन सिंह सेंगर, विनोद तिवारी, प्रदीप द्विवेदी, उदय रावत, मनीष सिंह, सुखेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं रेयाज खान की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।