युवक की हत्या
युवक की हत्या Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

सिर पर पत्थर पटक कर युवक की हत्या, वारदात के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मामला मध्यप्रदेश के सतना का

  • शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र में युवक की हत्या

  • नौकरी से घर लौटते वक्त युवक पर किया पत्थर से हमला

  • इस मामले की जांच में जुटी पुलिस

सतना, मध्यप्रदेश। जहां मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ इस बीच मध्यप्रदेश में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, अब मध्यप्रदेश के सतना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, बता दें कि सतना जिले से युवक की हत्या का मामला सामने आया है, इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल।

क्या है पूरा मामला

मामला मध्यप्रदेश के सतना का है, शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या! मिली जानकारी के मुताबिक सिर पर पत्थर पटक कर युवक की हत्या कर दी गई, बता दें कि वारदात शहर के पास ग्राम लालपुर (साइडिंग) में बुधवार रात की है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक यहोसू लाल क्वार्टर लालपुर खेरमाई रोड स्थित टाइल्स की दुकान शांति ट्रेडर्स पर नौकरी करता था, ड्यूटी से वह रोजाना रात में करीब 9 बजे तक घर पहुंच जाया करता था, लेकिन बुधवार रात उसे सगमनिया साइडिंग के पुराने कम्युनिटी हॉल के पास लहूलुहान पड़ा देखा गया था, युवक यहोसू लाल के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी थी, यहोसू को अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक यहोसू लाल ने दम तोड़ दिया।

जांच में जुटी पुलिस :

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल, घटना की खबर मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

आपको बताते चलें कि MP में आखिर क्यों थमने का नाम नहीं ले रही हैं "आपराधिक गतिविधियां" बता दें कि मध्यप्रदेश में बिना किसी डर के लगातार अपराध हो रहे हैं, कोरोना संकट के बीच भी मध्यप्रदेश में कभी किसी की हत्या की खबर आती है तो कभी कोई खुदकुशी करके मौत के मुँह में चला जाता है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- चार माह की बेटी को गोद में लेकर सो रही महिला की हत्या

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT