गैंगरेप की झूठी कहानी से उड़े पुलिस के होश
गैंगरेप की झूठी कहानी से उड़े पुलिस के होश Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

गैंगरेप की झूठी कहानी से उड़े पुलिस के होश, 40 कैमरों के फुटेज से सच्चाई आई सामने

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। कटारा हिल्स पुलिस और आला अधिकारियों के होश सोमवार सुबह उस समय उड़ गए जब सड़क किनारे बेसुध हालत में पड़ी मिली 15 साल की लड़की ने गैंगरेप की कोशिश की झूठी कहानी पुलिस को बताई। लड़की ने बताया कि दो लड़कों ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की। पुलिस की पांच टीमें मामले का खुलासा करने फौरन हरकत में आ गईं। करीब 40 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व स्थानीय रहवासियों से पूछताछ में घटना पूरी तरह फर्जी निकली। दरअसल परिजन जबरन लड़की को घरों में काम करने भेजते थे, जबकि वह काम पर नहीं जाना चाहती थी।

पुलिस के मुताबिक सोमवार 31 अक्टूबर को कटारा हिल्स थाने की डायल 100 पर सूचना मिली कि नंदविहार कॉलोनी के पास करीब 15 साल की एक बालिका बेसुध हालत में पड़ी है। उसके कपड़े भी फटे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका को इलाज के लिए एम्स अस्पताल में पहुंचाया गया। अस्पताल में बालिका का प्राथमिक उपचार कराया गया। बालिका का कहना था कि दो लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास की कॉलोनी व अन्य स्थानों पर लगे करीब 40 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए गए। लेकिन फुटेज में कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को घटना संदिग्ध लगी। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों, राहगीरों व चाय-नाश्ते की दुकानवालों से पूछताछ की। पूछताछ में एक महिला ने बालिका का फोटो देखकर बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे बालिका को पूरी तरह ठीक हालत में कॉलोनी में घूमते देखा था। बालिका का कुर्ता नीचे से फटा था। बालिका पूरी तरह ठीक दिख रही थी। थोड़ी देर बाद ही कॉलोनी में पुलिस व लोगों की भीड़ देखकर पता चला कि वही बालिका जमीन पर पड़ी थी। लिहाजा मामला पूरी तरह संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से बालिका से पूछताछ की। बालिका ने बताया कि अपने घर वालों से तंग आकर उसने झूठी कहानी गढ़ी थी।

जबरन घरों में काम करने के लिए भेजते हैं :

बालिका ने पुलिस को बताया कि उसके परिजन उसे जबरन अन्य घरों में काम करने के लिए भेजते हैं, जबकि वह काम करने नहीं जाना चाहती है। सोमवार सुबह भी उसे जबरन काम पर भेजा था। नहीं जाने पर मां ने उसे फटकार लगाई थी। जब वह काम पर जा रही थी तभी उसका कुर्ता दरवाजे में फंसकर फट गया था। उसी समय उसने झूठी व मनगढ़त कहानी गढ़ने का निर्णय लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT