पुलिस ने पकड़ी मवेशियों से भरी पिकअप
पुलिस ने पकड़ी मवेशियों से भरी पिकअप Afsar Khan
क्राइम एक्सप्रेस

शहडोल : पुलिस ने पकड़ी मवेशियों से भरी पिकअप

Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। चौकी केशवाही बुढ़ार थाना क्षेत्रांतर्गत मंगलवार की रात्रि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जैतपुर तरफ से खामीडोल होकर केशवाही की ओर एक पिकअप क्रमांक सीजी 04 जेडी 6959 का चालक वाहन में बकरा-बकरी लोड कर अवैध परिवहन करके ले जा रहा है। सूचना मिलते ही केशवाही पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ग्राम बरतर पहुंचकर घेराबंदी की गई तो स्कूल परिसर के सामने मेन रोड में पिकअप केशवाही की ओर आते दिखाई दी, जिसे रोककर चैक किया गया तो वाहन के अंदर 54 नग बकरे एवं बकरियां (मवेशी) क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर एक के ऊपर एक छल्ली लगाकर भरे पाये गये।

ये आया गिरफ्त में :

वाहन चालक मोहम्मद मंजूर पिता सिराजुद्दीन मुसलमान उम्र 36 वर्ष निवासी संजयनगर बकरा मार्केट थाना टिकरापारा रायपुर छग का रहने वाला है, एवं स्वयं को वाहन का मलिक होना बताया। पिकअप वाहन में लोड बकरे/बकरियों की रसीद, मेडिकल रिर्पोट एवं वाहन के आवश्यक दस्तावेज मांगने पर वाहन चालक ने मौके पर कोई दस्तावेज न होना बताया। आरोपी चालक द्वारा पिकअप वाहन में क्षमता से अधिक ठूंस-ठूंसकर एक के ऊपर एक छल्ली लगाकर 54 नग बकरे/बकरियां लोड कर परिवहन करना पाया।

मामला दर्ज :

जिस पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद मंजूर के विरूद्ध धारा 11(घ) पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम एवं 146/196, 66/192, 56/192, 115/190(2) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पिकअप को जब्त कर चौकी परिसर में खड़ा किया गया तथा जब्तशुदा 54 नग बकरे/बकरियां को सुरक्षित रखने एवं चारा पानी की व्यवस्था करने हेतु हरप्रसाद राव पिता दादी राव निवासी ग्राम जमुनिहा को सुपुर्द किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT