मंदसौर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा
मंदसौर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

मंदसौर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लोकायुक्त ने 5 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Author : Priyanka Yadav

मंदसौर, मध्यप्रदेश। एमपी के लगातार भ्रष्टाचार के मामले बढ़ रहे हैं, बता दें कि, भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीबीआई, ईओडब्लू, लोकायुक्त जैसी एजेंसियां हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं परंतु इसके बाद भी भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है। इस बीच अब रिश्वतखोरी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर से सामने आया है, लोकायुक्त ने मंदसौर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

पांच हजार की रिश्वत के साथ पकड़ाया नगर पालिका अधिकारी :

शुक्रवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने 5000 हज़ार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि, मंदसौर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शोभाराम परमार किसान से बिल भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहा था ।

क्या था पूरा मामला

आवेदक कन्हैया लाल धाकड़ पिता पन्ना लाल धाकड़ निवासी ग्राम नगरी तहसील दलोदा जिला मंदसौर ने 15 सितंबर 21 को लोकायुक्त में शिकायत की थी। नगर परिषद नगरी जिला मंदसौर द्वारा गर्मी के दिनों में पानी की समस्या होने से विज्ञप्ति जारी कर टेंडर बुलाया गया था मेरे द्वारा टेंडर भरा गया जिस पर नगर परिषद नगरी जिला मंदसौर द्वारा दिनांक 3 सितंबर 2021 को कन्हैया लाल धाकड़ नाम से कार्य आदेश जारी कर मुझे प्रतिदिन मोटर चालूकर पानी सप्लाई करने का पत्र प्राप्त हुआ था।

मेरे द्वारा अपने कुएं से पानी सप्लाई करने के कार्य हेतु मुझसे नगर परिषद नगर जिला मंदसौर द्वारा 15000 प्रति माह के हिसाब से 4 घंटे पानी ट्यूबेल से देने के लिए मुझे भुगतान करने का एग्रीमेंट कराया था मुझे परिषद द्वारा महा फरवरी से जून तक का पेमेंट 15000 प्रति माह के हिसाब से कर दिया था। केवल जुलाई के 15 दिनों का बकाया पेमेंट रुपए 7 हजार 5 सौ भुगतान करने के लिए उसको पेमेंट करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी। जिस पर लोकायुक्त की टीम ने आज कार्रवाई की, उज्जैन से आई लोकायुक्त टीम ने सीएमओ को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT