ट्रांसपोर्टरों ने लगाई एक कंपनी को 91 लाख की चपत
ट्रांसपोर्टरों ने लगाई एक कंपनी को 91 लाख की चपत Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

ग्वालियर : ट्रांसपोर्टरों ने लगाई एक कंपनी को 91 लाख की चपत

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। किराए पर ट्रक लेकर दो ट्रांसपोर्टरों ने एक कंपनी को 90 लाख 58 हजार रुपए की चपत लगा दी, साथ ही किराए पर लिए ट्रक गायब करा दिए। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। काफी समय बाद भी जब ट्रांसपोर्टरों ने किराए के रुपए नहीं दिए और वापस मांगने पर ट्रक वापस नहीं किए तो पीड़ित थाने जा पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पड़ाव थाना क्षेत्र के खेड़ापति कॉलोनी निवासी विजय कुमार जैन पुत्र चिम्मन लाल जैन मैसर्स कोल्डेक्स लॉजिस्टिक कंपनी में पदस्थ हैं और कंपनी के सभी कामों को कराने की जिम्मेदारी है। वर्ष 2015 में इनकी कंपनी ने पांच ट्रक बृजमोहन शिवहरे और हरि बाबू शिवहरे को किराए पर दिए थे। इसके बाद इन्होंने ना तो किराए के रुपए दिए और ना ही ट्रक वापस किए। कई साल बाद जब किराया और ट्रक वापस नहीं हुए तो पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस अफसरों को बताया कि बृजमोहन शिवहरे को कंपनी ने तीन ट्रक एमएच46 एआर6826, एमएच46 एआर6834, एमएच46 एआर6835 दिए थे तथा हरिमोहन शिवहरे को एमपी07एचबी1362, एमपी07एचबी1358 और आरजे05जीए4123 किराए पर दीए थे।

चार साल में बृजमोहन शिवहरे को कंपनी को किराए पर लिए गए ट्रकों के किराए के रूप में 1 लाख 41 हजार 1 रुपया प्रति माह के हिसाब से अभी तक 79 लाख 38 हजार 894 रुपए जमा कराने थे और हरिबाबू शिवहरे को किराए पर लिए गए ट्रकों के एवज में प्रति माह 1 लाख 1 हजार 500 रुपए प्रति माह के हिसाब से 31 मई 2020 तक 11 लाख 20 हजार 628 रुपए जमा कराने थे। साथ ही उक्त वाहनों पर आरटीओ में 1 लाख 16 हजार 131 रुपए रोड टैक्स जमा कराना था। पीडि़त ने पुलिस अफसरों को बताया कि उसे आशंका है कि कुछ वाहन तो खुर्द बुर्द कर दिए हैं, जबकि कुछ के नंबर प्लेट बदलकर संचालन किया जा रहा है। भविष्य में उक्त वाहनों से कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी ट्रांसपोर्टर की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT