अजमेर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो युवक गिरफ्तार
अजमेर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो युवक गिरफ्तार Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

अजमेर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो युवक गिरफ्तार

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। राजस्थान में अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 35 लाख रुपये से अधिक का हिसाब बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस एवं स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही स्थानीय पंचशील नगर के मकान नंबर बी-52 में की गई जहां आरोपी मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स के मैच पर खाईवाली करते हुए मिले।

उनके पास से 35 लाख रुपये का हिसाब, हजारों की नकदी सहित सट्टा खिलाने के उपकरण बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में स्थानीय फाईसागर रोड के कीर्ति नगर बी ब्लॉक में रहने वाले सुनील वाधवानी (33) तथा नागौर जिले में थांवला के रहने वाले संदीप माली (26) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों के पास से 35 लाख 23 हजार 552 रुपये का हिसाब, बारह हजार रुपये नकद, बारह मोबाइल फोन, दो लैपटॉप व अन्य सामान बरामद हुआ।

आईपीएल 14 के इस सीजन में इससे पहले भी ऐसी कई घटना हो चुकी है। पुलिस इससे पहले मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में गंज में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने के मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर नगद राशि और बड़ी संख्या में मोबाइल जब्त किए थे। आरोपियों के पास से एक लाख तीन हजार रूपए नगद, एक लाख 79 हजार 500 रूपए कीमत के 11 मोबाइल, टीवी, सेटअप बाक्स आदि बरामद किया।गिरफ्तार आरोपियों की डायरी एवं मोबाइल में करीब एक करोड़ रूपए के लेन-देन का हिसाब मिला है। पुलिस राजस्थान के अजमेर सहित कई जगह पर छापे मार के कई लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT