24 दिन में 24 लाख खाते से हुए पार
24 दिन में 24 लाख खाते से हुए पार Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

उमरिया : 24 दिन में 24 लाख खाते से हुए पार

Author : राज एक्सप्रेस

उमरिया, मध्य प्रदेश। कोतवाली निवासी स्वाति गौतम ने शिकायत दर्ज कराई है कि बैंक संबंधी ज़रूरी दस्तावेज की जानकारी देने पर खाते से तकरीबन 24 लाख से अधिक की राशि पार कर दी गयी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 420,120 बी ताहि एवं 66, 66 सी आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

सायबर सेल कर रहा तलाश :

फरियादी ने शिकायत में बताया कि मोबाइल पर किसी ऐप के डाउनलोड की इनफार्मेशन आयी, जिसके बाद फरियादी ने उस ऐप को डाउनलोड कर क्लिक कर दिया, उसके बाद कुछ ज़रूरी जानकारी भी मांगी गई, जो फरियादी ने दे दिया, जिसके बाद 9 जुलाई से 1 अगस्त के बीच तकरीबन 24,46,800 रूपये की राशि खाते से आहरित हो गयी, पुलिस साइबर सेल की मदद से अज्ञात आरोपी की पतासाजी के प्रयास कर रही है।

न दें किसी को बैंक संबंध जानकारी :

जिले में पूर्व में भी क़ई लोगों के साथ खाते से पैसे निकलने के मामले सामने आये हैं, हालांकि कुछ मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली है और फरियादी को रकम वापस हुई है, जानकारों का कहना है कि अधिकांश मामले में आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाती, पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने लोगों से अपील की है कि बैंक से जुड़े कोई भी दस्तावेज अजनबी को न दें और न बिना जाने समझे किसी ऐप को डाउन लोड ही करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT