अब धार से युवतियों से मारपीट का Video Viral
अब धार से युवतियों से मारपीट का Video Viral Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

बेटियों से बर्बरता: धार से युवतियों की बेरहमी से पिटाई करने का Video Viral

Author : Priyanka Yadav

धार, मध्यप्रदेश। एमपी में आपराधिक गतिविधियों के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं, इसके चलते मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है, बता दें कि धार जिले में दो युवतियों को उनके परिवार वालों ने लाठी-डंडे से पीटा।

अलीराजपुर के बाद अब धार से वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश में बेटियों से बर्बरता नहीं थम रही है, आलीराजपुर के बाद धार जिले में समाज का क्रूर चेहरा सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक धार जिले में दो युवतियों को उनके परिवार वालों ने बर्बरता से लाठी-डंडे से पीटते हुए गांव में घुमाया, घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये मामला धार जिले के टांडा थाना के पीपलवा गांव का

धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र में आने वाले पीपलवा गांव से एक वीडियो सामने आया, ये घटना 22 जून की बताई जा रही है। वीडियो में युवतियों को उनके परिवार वालों ने लाठी, पत्थर, लात और घूंसों से पीटा। शनिवार शाम को वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस गांव पहुंची।

बताते चलें कि बर्बरता की शिकार दोनों युवतियां रिश्ते में चचेरी बहनें हैं, लड़कियों की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपने मामा के परिवार के दो लड़कों से बात करती थीं, गांव के स्कूल के पास दोनों की पिटाई चचेरे भाइयों ने शुरू की, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची, पुलिस ने पूछताछ के बाद परिवार के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, सभी आरोपियों को धार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एमपी कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- मध्यप्रदेश फिर हुआ शर्मसार—अब धार ज़िले से आया बर्बरता का वीडियो। शिवराज जी, कब शर्म और लज्जा आयेगी, आपके राज में बेटियों पर रोज हमले हो रहे हैं, और बाइटवीर गृहमंत्री बयानबाज़ी कर टाइमपास कर रहे हैं। “शवराज का जंगलराज”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT