मासूम का अपहरण कर एक करोड़ फिरौती मांगने वाला था, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
मासूम का अपहरण कर एक करोड़ फिरौती मांगने वाला था, पुलिस ने आरोपी को दबोचा सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

Indore : मासूम का अपहरण कर एक करोड़ फिरौती मांगने वाला था, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Author : Pradeep Chauhan

इंदौर, मध्यप्रदेश। आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत पुलिस ने विशेष इनफारमर्स की टीम को सक्रिय किया है। ये टीम चौबीस घंटे शहरभर में निगरानी करती है, इसके साथ ही अपराधी तत्वों की पड़ताल भी करती है। इसी दौरान एक ऐसे बदमाश का पता चला जो 10 साल के बच्चे का अपहरण कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का प्लान बना रहा था। वह अकेले ही इस वारदात को अंजाम देने वाला था। उसने इसकी तैयारी भी कर ली थी बस वह अपहरण का अवसर तलाश रहा था। इनफारमर्स को ये पता चला उसके बाद बात पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने आरोपी को दबौच कर उसके एक करोड़ की काली कमाई करने के षड़यंत्र का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस उससे ये भी पता लगा रही है कि क्या उसके कोई और साथी भी इस अपहरण कांड में शामिल होने वाले थे।

पुलिस थाना हीरा नगर को बुधवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि भानगढ़ निवासी प्रतिष्ठित व्यक्ति के 10 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती वसूलने की साजिश रचने एवं फिरौती नहीं मिलने पर उसके पुत्र को गंभीर क्षति पहुंचाने का प्रयास करने की योजना बनाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हीरा नगर टीआई अभय नेमा द्वारा अलग-अलग टीमों को गठित कर योजनाबद्ध तरीके से सक्रिय किया गया। टीम ने संदेही नरेन्द्र सूर्यवंशी से कड़ी पूछताछ की तो उसके द्वारा घटना कारित करने की योजना बनाना स्वीकारी तथा बताया कि उसने उक्त 10 वर्षीय बालक का अपहरण कर उसके परिजनों से एक करोड़ फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। जिसके पश्चात नरेंद्र सूर्यवंशी पिता गोवर्धन सूर्यवंशी नि. कनकेश्वरी मंदिर के पीछे परदेशीपुरा को गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से घटना करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले धारदार छुरा, लाल मिर्च पाउडर एवं बाइक जब्त की गयी हैं। यदि आरोपी द्वारा घटना कारित कर दी गयी होती तो गंभीर परिणाम हो सकते थे जिसे पुलिस थाना हीरानगर ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को घटना करने के पूर्व ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उक्त कार्यवाही में हीरानगर टीआई नेमा के मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर किशोर कुमार, शिवाकांत तिवारी, बृजेश मीणा, विजय नेनावत, अर्पित सिंह, अनिल परमार, मुद्रिका प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT