Manmeet Grewal Commits Suicide
Manmeet Grewal Commits Suicide Social Media
मनोरंजन

शो आदत से मजबूर के एक्टर मनमीत ने की आत्महत्या, लॉकडाउन है वजह

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इन दिनों फिल्म जगत और टीवी जगत से आए दिन बुरी खबर सामने आ रही हैं। हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता इरफान खान के निधन के बाद से हर दूसरे दिन किसी न किसी स्टार या डायरेक्टर की मौत लोगों को सदमा दे रही है।

टीवी जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। टीवी का पॉपुलर शो 'आदत से मजबूर' में नजर आने वाले 29 साल के एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने डिप्रेशन और आर्थिक तंगी की वजह से ये कदम उठाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदीप काफी समय से काम के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। लॉकडाउन की वजह से शूटिंग कैंसिल होने से उनके पास काम नहीं था, जिस वजह से वह काफी डिप्रेशन में चले गए थे।

दुपट्टे का फंदा बनाकर की खुदकुशी:

आपको बता दें कि, मनमीत ने शुक्रवार की रात गले में पत्नी के दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। उनकी पत्नी को जैसे ही इस बारे में पता चला उन्होंने लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोरोना वायरस के डर से कोई मदद के लिए नहीं आया।

इसके बाद गार्ड ने आकर दुपट्टा काटा और फिर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक मनमीत इस दुनिया को अलविदा कर चुके थे।

मनमीत के खास दोस्त ने बताया:

मनमीत के खास दोस्त और निर्माता मनजीत सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया, "मनमीत पिछले कई दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इस लॉकडाउन के चलते काम बंद हो जाने से उनकी न तो किसी तरह की कोई कमाई हो रही थी और ना ही वह लोगों से उधार लिए गए पैसे वापस कर पा रहे थे। इसी से परेशान होकर उन्होंने ये कदम उठाया।"

इन शोज में किए काम:

वहीं अगर मनमीत के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो टीवी शो 'आदत से मजबूर' और एंड टीवी के शो 'कुलदीपक' में काम कर चुके हैं। मनमीत ने कुछ सीरियल्स में काम करने के अलावा कई ऐड फिल्मों में भी काम किया था और वो आठ एपिसोड वाले एक वेब सीरीज में भी काम कर रहे थे, जिसमें वो तीन एपिसोड्स में भी नजर आने वाले थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT