दिहाड़ी मजदूरों के लिए आगे आए आमिर खान
दिहाड़ी मजदूरों के लिए आगे आए आमिर खान Social Media
मनोरंजन

दिहाड़ी मजदूरों के लिए आगे आए आमिर खान, तरण आदर्श ने दी जानकारी

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से कई लोग प्रभावित हुए हैं, जिनकी मदद के पीएम केयर्स फंड शुरू किया गया है। बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं ने इस फंड में दान करके कोरोना से प्रभावित हो रहे लोगों की मदद कर लिए आगे आए हैं। इस लॉकडाउन से आम जनता के अलावा बॉलिवुड भी काफी प्रभावित हुआ है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए कई बॉलिवुड सितारे आगे आए हैं। सलमान खान और शाहरुख खान के बाद आमिर खान भी दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं।

दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे आमिर खान:

सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए काम कर रहे डेली वेज वर्कर्स की मदद के लिए आगे आए हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में भी डोनेशन दिया है। हालांकि उन्होंने कितनी राशि की डोनेट की है, इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ है।

तरण आदर्श ने दी जानकारी:

आपको बता दें कि, फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, आमिर खान ने पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है। साथ ही वे अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के दैनिक मजदूरी वाले वर्कर्स की मदद के लिए भी आगे आए हैं।

पहले भी कर चुके हैं गुप्त दान:

आमिर खान ने इससे पहले भी कई मौकों पर बिना बताए समाज के लिए अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करते रहे हैं। पानी फाउंडेशन के ज़रिए आमिर पहले ही महाराष्ट्र में जल संरक्षण पर काम कर रहे हैं। 2013 में आमिर ने अपने शो में आये आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को 5 करोड़ रुपये दिये थे।

आमिर खान की आने वाली फिल्म:

वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो उनकी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है। अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल में हैं। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का आधिकारिक रीमेक है।

इन सितारों ने भी किए दान:

आमिर खान से पहले शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार पीएम-केयर्स फंड 25 करोड़ रुपए दान दे चुके हैं। इनके अलावा कटरीना कैफ, विक्की कौशल, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी समेत कई सितारे कोरोना वायरस की इस जंग के खिलाफ मदद के लिए आगे आए हैं और दान किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT