Arshad Warsi
Arshad Warsi Social Media
मनोरंजन

फिल्मों की नाकामी से दुखी अरशद वारसी, ट्विटर पर कही दिल की बात

Author : Sudha Choubey

अरशद वारसी का बॉलीवुड करियर 24 साल से ज्यादा का हो गया है। अरशद वारसी अपनी फिल्मों में दमदार एक्टिंग के लिए जाने-जाते हैं। अरशद ने करियर के शुरुआत में कुछ इंटेंस रोल निभाए, तो वहीं बाद में उन्होंने खुद को कॉमेडी जॉनर में ढ़ाला। सीरियस और विलेन के रोल से लेकर कॉमेडी तक अपने फिल्मी करियर में अरशद हर तरह के कैरेक्टर में नजर आए। लेकिन इस सब के बावजूद भी अरशद वारसी को वो सफलता नहीं मिली जिसकी वो उम्मीद लगाए बैठे थे। ये बात खुद अरशद वारसी ने बताया है।

गुड्डू रंगीला को हुए 5 साल:

दरअसल, 3 जुलाई को ही अरशद वारसी की फिल्म 'गुड्डू रंगीला' ने पांच साल पूरे किए हैं। ऐसे में फिल्म को याद करते हुए ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर टुटेजा ने इस बात पर हैरानी जताई है कि, आखिर इतनी शानदार फिल्म हिट कैसे नहीं हुई। फिल्म को लेकर जोगिंदर टुटेजा ने एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "मुझे अभी भी लगता है कि इस कॉमेडी-एक्शन फिल्म को वह प्यार नहीं मिला, जिसकी यह हकदार थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करना चाहिए था। यह अलग कॉन्सेप्ट था, जिसे कॉमर्शियल स्टाइल में बनाया गया था। फिल्म का क्लाइमेक्स मुझे आज भी याद आता है।"

अरशद वारसी ने कही दिल की बात:

बता दें कि, अब जोगिंदर के इसी ट्वीट पर अरशद वारसी ने अपना दुख व्यक्त किया है। वो जोगिंदर को जवाब देते हुए लिखते हैं, "मैं भी बिल्कुल ऐसा ही सोचता हूं। मुझे तो ऐसा लगता है कि, मैं कितनी भी अच्छी फिल्म बना लूं, वो बॉक्स ऑफिस के लिए कम पड़ जाती है।" सोशल मीडिया पर अरशद वारसी का ये ट्वीट वायरल हो रहा है।

फैन की कही यह बात:

एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "आपकी कॉमिक टाइमिंग सबसे नेचुरल है। क्या आपको सच में लगता है कि, बॉक्स ऑफिस मायने रखता है। आपकी अपनी फैन फॉलोइंग है।"

वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि, "अरशद वारसी की परफॉर्मेंस मायने रखती हैं। उनकी नजरों में भी बॉक्स ऑफिस के जरिए सफलता नहीं मापी जा सकती है।"

वहीं अगर अरशद वारसी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो पिछली बार अरशद वारसी को वेब सीरीज 'असुर' में देखा गया था। उनका ये काम सभी को पसंद आया था। सीरीज की कहानी भी सभी के दिल को छू गई थी। फिल्मों की बात करें, तो अरशद को 'पागलपंती' में देखा गया था। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT