सलमान खान के प्रोडक्शन पर धोखाधड़ी को लेकर शिकायत दर्ज
सलमान खान के प्रोडक्शन पर धोखाधड़ी को लेकर शिकायत दर्ज Syed Dabeer Hussain - RE
मनोरंजन

सलमान खान के प्रोडक्शन पर धोखाधड़ी को लेकर शिकायत दर्ज, जानें मामला

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। हाल ही में धोखाधड़ी घोटाले का एक मामला सामने आया था, जिसमें दावा किया गया था कि, सलमान खान फिल्म्स (SKF) प्रोडक्शन हाउस अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए कास्टिंग कर रहे थे। ऐसा ही एक फर्जी एक्टिंग का ऑफर टीवी अभिनेता अंश अरोड़ा को shruti@salmankhanfilm.com से ई-मेल के जरिए आया, जिसके आधार पर अंश‌ ने‌ मुम्बई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में‌ शिकायत दर्ज करा दी है।

फिल्म 'टाइगर जिंदा है 3' के लिए मिला आफर:

आपको बता दें कि, श्रुति नाम की एक लड़की की ओर से अभिनेता अंश अरोड़ा को कई कास्टिंग कॉल, मैसेज और ईमेल मिले। एक ईमेल में इस बात की जिक्र है कि, सलमान खान की अगली फिल्म 'टाइगर जिंदा है 3' में उन्हें निगेटिव रोल ऑफर किया गया है। इसके अलावा ईमेल में उनके ऑडिशन के साथ डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ मीटिंग करने का भी जिक्र है।

एक्टर अंश ने बताया:

एक्टर अंश ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, इसके लिए मीटिंग और ऑडिशन 3 मार्च को सुबह 11 बजे रखा गया था। बाद में, उसने यह कहते हुए बैठक रद्द कर दी कि, निर्देशक आज व्यस्त हैं, लेकिन उन्हें आपकी प्रोफाइल और वीडियो दिखाने पर, उन्होंने आपको निगेटिव लीड रोल के लिए शॉर्टलिस्ट किया है और हम बाद में बैठक की व्यवस्था कर सकते हैं। उसने अंश को बताया कि, मूवी के लिए उनका प्रशिक्षण एक महीने में शुरू हो जाएगा।

सलमान खान ने दी थी सफाई:

आपको बता दें कि, सलमान खान ने एक ट्वीट कर बताया था, "यह साफ करना है कि ना ही मैं और ना ही सलमान खान फिल्‍म्‍स अभी किसी फिल्‍म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। हमने अपनी आने वाली फिल्‍मों के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को हायर नहीं किया है। इस संदर्भ में कोई ईमेल या मेसेज आपको मिलता है तो उस पर भरोसा ना करें। अगर गलत तरीके से कोई सलमान खान फिल्‍म्‍स या मेरे नाम का इस्‍तेमाल करता है तो लीगल ऐक्‍शन लिया जाएगा।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT