Ronit Roys son became victim of fraud during online shopping
Ronit Roys son became victim of fraud during online shopping Syed Dabeer Hussain - RE
मनोरंजन

रोनित रॉय के बेटे ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हुए फ्रॉड के शिकार

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज भारत तेजी से डिजिटल हो रहा है, भारत में लोग डिजिटल लेन-देन के साथ ही शॉपिंग का तरीका भी उच्च स्तर पर ऑनलाइन ही अपना रहे हैं, भारत पहले की तुलना में काफी स्मार्ट बन गया है, परन्तु इसी के साथ-साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ एक सालो में ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं। यह मामले चाहे ऑनलाइन शॉपिंग के हो या फ्रॉड कॉल्स के। वहीं, अब बॉलीवुड और टीवी शो के अभिनेता रोनित रॉय के बेटे ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान फ्रॉड के शिकार हो गए।

क्या है मामला ?

देश में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आये है कि, यूजर ने कुछ आनलाइन ऑर्डर किया हो और और उसके बदले कुछ और आ गया हो। ऐसा ही कुछ अभिनेता रोनित रॉय के बेटे के साथ भी हुआ। बता दें, रोनित रॉय के बेटे ने एक ऑनलाइन साइट से एक प्ले स्टेशन 4 जीटीए 5 ऑनलाइन ऑर्डर किया था। जब वह आया तो उसमें मात्र कागज का एक खाली टुकड़ा निकला। रोनित रॉय ने एक ऑनलाइन वेबसाइट को टैग करते हुए और एक वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा इस बारे में बताया कि,

'मेरे बेटे ने एक पीएस4 जीटीए का ऑर्डर दिया। पैकेट में केवल कागज का एक खाली टुकड़ा निकला और उसमें कोई डिस्क नहीं मिला। कृपया इस मामले को तत्काल संज्ञान में लें।'
रोनित रॉय, अभिनेता

रोनित रॉय कर रहे थे आर्थिक तंगी का सामना :

बताते चलें, रोनित रॉय हाल ही काफी चर्चा में थे जब उन्होंने रिवील किया था कि, उनपर लॉकडाउन के कारण आई आर्थिक तंगी का काफी असर हुआ है। उन्होंने बताया था कि, 'वह काफी लंबे समय से काम न होने के और कोरोना वायरस महामारी के वजह से काफी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे।' वहीं, अब उनके बेटे को ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान चपत लग गई है। फिलहाल कंपनी की तरफ से उनके ट्वीट पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT