एक्टर राजेश करीर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद
एक्टर राजेश करीर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद Syed Dabeer Hussain - RE
मनोरंजन

एक्टर राजेश करीर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, फोन करके ली जानकारी

Author : Sudha Choubey

एक्टर राजेश करीर को इन दिनों काम न मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। हाल ही में कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने फेसबुक के जरिए मदद के लिए गुहार लगाई थी, जिसके बाद उनकी मदद करने के लिए अभिनेता सोनू सूद आगे आए हैं। अभिनेता सोनू सूद ने उनकी सुध ली है और उनकी मदद करने का वादा किया है।

राजेश करीर ने बताया:

स्पॉटबॉय से बातचीत में राजेश करीर ने बताया, "बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मुझे फोन किया और मुझसे पूछा कि मुझे किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुझसे पूछा कि, क्या मैं वास्तव में पंजाब वापस जाना चाहता हूं? तो मैंने उनसे कहा कि, वर्तमान की परिस्थितियों के हिसाब से मेरे और मेरे परिवार के लिए ये ही अच्छा रहेगा। इस पर उन्होंने मुझसे कहा कि, जब भी वो जाना चाहें उससे दो दिन पहले उन्हें फोन करके बता दें। ताकि वो उनके और उनके परिवार के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था कर सकें। उन्होंने कहा कि, मैं और मेरा परिवार आराम से पंजाब वापस पहुंच सकेगा।"

शिवांगी जोशी ने भी की मदद:

आपको बता दें कि, सीरियल 'बेगूसराय' एक्टर राजेश करीर के मदद के लिए सबसे पहले टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी सामने आई थीं। राजेश करीर ने बताया कि, एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने उन्हें 10 हजार रुपये की मदद की थी। उन्होंने शिवांगी का भी आभार व्यक्त किया था। एक्टर ने कहा था, "मैं वास्तव में उनकी मदद से बेहद खुश हूं। हम सेट पर एक दूसरे के इतने करीब नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद वह इस संकट में मेरी मदद करने के लिए आगे आईं। यह काफी चीजें दर्शाता है।"

वीडियो शेयर कर मांगी थी मदद:

राजेश ने एक वीडियो साझा कर आर्थिक मदद मांगी थी। इस वीडियो में उन्होंने कहा था, दोस्‍तों नमस्‍ते, मैं राजेश करीर, कलाकार हूं। मेरे साथी कलाकार पहचानते हैं मुझे। शर्म करूंगा तो यह जिंदगी मेरे ऊपर काफी भारी पड़नेवाली है, ऐसा मुझे लग रहा है। बस इतनी ही गुजारिश करना चाहता हूं आपलोगों से कि मेरी मदद कीजिए। हमारी स्थिति नाजुक है। मुंबई में पिछले 15-16 सालों से रह रहा हूं और पिछले काफी समय से खाली हूं। अब दो-महीनों से हालात बहुत खराब हैं। आप 300-400 या 500 रुपये की मदद कीजिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT