अभिनेता वीर दास की पड़ोसी से हुई बहस
अभिनेता वीर दास की पड़ोसी से हुई बहस Neha Shrivastava - RE
मनोरंजन

अभिनेता वीर दास की पड़ोसी से हुई बहस, वीडियो हो रहा है वायरल

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता इन दिनों वीर दास सुर्खियों में हैं। अभिनेता वीर दास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ सभी एक्सपीरियंस शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अजीबोगरीब वाकया शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर शेयर की ये वीडियो:

हाल ही में वीर दास ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वीर दास के एक पड़ोसी उनपर भड़कते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि, वीर दास उस शख्स को कई बार प्यार से समझाने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन शख़्स का गुस्सा थमने का नाम नहीं लेता।

क्या है इस वीडियो:

आपको बता दें कि, सामने आए इस वीडियो में वीर दास का पड़ोसी उन्हें धमकाते हुए साफ नजर आ रहा है। वो बार-बार एक्टर को मास्क पहनने को कह रहा है, लेकिन अपने घर के दरवाजे पर खड़े वीर दास बार-बार यही कह रहे हैं कि, आप मुझसे 6 फीट दूर रहे। पड़ोसी ने पुलिस को बुलाने और थप्पड़ मारने की धमकी दी। पड़ोसी ने वीर दास के करीब आकर उनके ऊपर छींकने की भी कोशिश की, वीर दास ने साफ कहा कि, वे अपने घर पर खड़े हैं तो एक भी इंच नहीं हिलेंगे।

इस वीडियो में पड़ोसी शख्स बार बार ये कहता दिखा कि इस घर में मेरे माता-पिता का निधन हुआ है। उन्होंने हमें इस घर में पैदा किया है। अब वे तुम्हें डराएंगे, सोने नहीं देंगे। यही नहीं, वह शख्स अपना मास्कर हटाकर वीर दास पर खांसने की कोशिश भी करता है। वह भी कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में।

एक्टर ने विस्तार से बताई बात:

बॉलीवुड अभिनेता वीर दास ने एक इस घटना को लेकर विस्तार से अपने ट्विटर पर लिखा है। उन्होंने लिखा, "यह बहुत ही खराब शाम थी। मैं ग्राउंड फ्लोर पर रहता हूं। हम लोग थोड़े समय के लिए बाहर थे। रात को दस बजे एक पड़ोसी आया क्योंकि हमने उनके लिए भी खाना बनाया था। हम कॉम्प्लेक्स में ऐसा करते रहते हैं। हमने उन्हें 15 फुट की दूरी पर बैठने के लिए कुर्सी दी। पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे थे। मेरे पड़ोसी अपने घर से कोक के केन लेकर आए और उन्होंने मास्क पहन रखा था, जो उसने स्मोक करने के लिए नीचे कर लिया। मैं अपने घर के आंगन में बैठा था और पड़ोसी कॉम्प्लेक्स में था, सोशल डिस्टेंस कायम था। पांच मिनट बाद ही यह हो गया।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT