अजय देवगन ने की सोनू सूद के काम की तारीफ
अजय देवगन ने की सोनू सूद के काम की तारीफ  Syed Dabeer Hussain - RE
मनोरंजन

प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सूद, अजय देवगन ने की तारीफ

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस कर इस संकट की घड़ी में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं। उनके इस नेक काम को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है। हाल ही में सोनू सूद को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है और उनके इस काम की तारीफ की है।

अजय देवगन ने की तारीफ:

आपको बता दें कि, अभिनेता अजय देवगन ने सोनू सूद के काम की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "आप प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित उनके घर वापस भेजने जैसा संवेदनशील काम कर रहे हो, वह काबिलेतारीफ है। ईश्वर आपको खूब ताकत बख्शे।"

सोनू सूद ने भी किया रिप्लाई:

अभिनेता अजय देवगन के ट्वीट पर सोनू सूद ने भी रिप्लाई किया है। उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, "थैंक यू भाई, आप लोगों के शब्दों से मुझे और ताकत मिलेगी और मुझे दूसरे लोगों को उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए उत्साह मिलेगा। ढेर सारा प्यार।"

एक यूजर ने किया ट्वीट:

हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की गुजारिश की जिसका सोनू सूद ने रोचक जवाब दिया। ट्विटर पर एक शख्स ने सोनू सूद से कहा कि, ''भैया, एक बार गर्लफ़्रेंड से ही मिलवा दीजिए.. बिहार ही जाना है।"

सोनू सूद ने रोचक अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा, ''थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई, सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी।"

प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सूद:

बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद इस वक्त देश की जनता के लिए वह सुपरहीरो बन चुके हैं। सोनू के लेकर हर प्रवासी लोगों को उम्मीद बंध चुकी है कि उनकी सुनने वाले सिर्फ सोनू ही हैं। सोनू सूद मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर भेजने में जुटे हैं और इसके लिए अलग-अलग राज्यों के लिए बसों से लेकर खाने-पीने तक का इंतजाम वह खुद कर रहे हैं।

सोनू इंडस्‍ट्री के पहले ऐसे एक्‍टर हैं, जो प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्‍होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेने के बाद कुछ प्रवासियों की यात्रा और खाने का इंतजाम किया था।

बिहार में मूर्ति बनाने की तैयारी:

बता दें कि, सोनू सूद के इस नेक काम की हर जगह तारीफ हो रही है। यही नहीं, बल्कि बिहार के एक गांव में लोग सोनू सूद की मूर्ती बनाने की तैयारी कर रहे थे। जब एक्टर को इस बारे में पता चला तो उन्होंने ऐसा करने से इंकार करते हुए कहा, ''उन पैसों से किसी गरीब की मदद करना।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT