रिव्यू - इमोशन और दमदार एक्शन से भरी हुई है 'तानाजी'
रिव्यू - इमोशन और दमदार एक्शन से भरी हुई है 'तानाजी' Social Media
मनोरंजन

रिव्यू - इमोशन और दमदार एक्शन से भरी हुई है 'तानाजी'

Author : Pankaj Pandey

फिल्म से जुड़ी जानकारी :

फिल्म - तानाजी द अनसंग वॉरिअर

स्टारकास्ट - अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान

डायरेक्टर - ओम राउत

प्रोड्यूसर - भूषण कुमार, अजय देवगन

रेटिंग - 4 स्टार

राज एक्सप्रेस। साल 2020 की मोस्ट अवेटिंग फिल्मों में शामिल अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरिअर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिये जानते हैं।

स्टोरी :

फिल्म में दिखाया गया है कि, औरंगजेब (ल्यूक केनी) चाहता है कि, वो पूरे हिंदुस्तान पर अपना कब्जा जमा ले, जिसके चलते औरंगजेब अपने खास सिपाही उदयभान राठौड़ (सैफ अली खान) को इस कार्य को अंजाम देने के लिए कहता है। उदयभान फैसला करता है कि, वो कोढाना के बाद अब राजगढ़ किले को अपने कब्जे में ले लेगा। वहीं दूसरी तरफ शिवाजी महाराज (शरद केलकर) कोढाना के बाद अब किसी भी कीमत पर राजगढ़ किले को हारना नहीं चाहते। शिवाजी उदयभान के साथ युद्ध करने का फैसला करते हैं, लेकिन जब इस युद्ध की जानकारी शिवाजी के खास दोस्त तानाजी (अजय देवगन) को चलती है, तो तानाजी युद्ध पर जाने का फैसला करते हैं। अब युद्ध में किस बहादुरी से तानाजी उदयभान का खात्मा करते हैं, यही सब कुछ फिल्म में दिखाया गया है।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट ओम राउत ने किया है और उनका डायरेक्शन कमाल का है। फिल्म के सेट्स हो या फिर वीएफएक्स सब कुछ तारीफ के काबिल है। फिल्म का स्क्रीनप्ले बढ़िया है और सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म का म्यूजिक भी फिल्म को सपोर्ट करता है। फिल्म का एक्शन भी कमाल का है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें, तो फिल्म में अजय देवगन ने दमदार अभिनय किया है। फिल्म में वो अजय देवगन कम और तानाजी ज्यादा लग रहे हैं। काजोल भी सावित्रीबाई के किरदार में फिट बैठती हैं। उनका काम भी फिल्म में सराहनीय है। सैफ अली खान ने भी अपना नेगेटिव किरदार बखूबी निभाया है। सैफ अपने किरदार में जंच रहे हैं। शरद केलकर ने भी बढ़िया अभिनय किया है।

क्यों देखें :

अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरिअर' एक ऐसी फिल्म है, जिसे सभी को देखना चाहिए। अगर आपको 'तानाजी' के बारे में और उनकी वीरगाथा के बारे में पता नहीं है तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT