Lalbazaar Teaser
Lalbazaar Teaser Social Media
मनोरंजन

Lalbazaar Teaser: अजय देवगन ने जारी किया वेब सीरीज लालबाजार का टीज़र

Author : Sudha Choubey

Lalbazaar Teaser: अजय देवगन ने पुलिस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'लालबाजार' का टीजर लॉन्च किया है। इस सीरीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने के बाद उन्होंने 'लालबाजार का टीजर' सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म की थीम कोलकाता पर आधारित है। लालबाजार में कौशिक सेन, सब्यासाची चक्रवर्ती और सुरासेनी मैत्रा लीड रोल में हैं। सीरीज 19 जून को जी5 पर रिलीज होगी।

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर किया शेयर:

आपको बता दें कि, अभिनेता अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर टीजर लॉन्च करते हुए लिखा, ‘कारोबार चाहे मुजरिमों का हो, लेकिन सिक्का और इंसाफ लालबाजार पुलिस का ही होगा। उन्होंने जी5 के पोस्ट को भी कोट करते लिखा, "यहां बेलगाम मुजरिम चलाते हैं मौत का कारोबार, जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनों पर, जिसका नाम है लालबाजार। क्राइम के खत्म होने तक लालबाजार पुलिस आ रही है 19 जून को। हो जाओ तैयार।"

सीरीज की कहानी:

बता दें कि, अभिनेता अजय देवगन की वेब सीरिज़ कोलकाता के मशहूर पुलिस मुख्यालय की बिल्डिंग 'लालबाजार' की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस वेब सीरिज़ कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती, हर्षिता भट्ट , दिव्येंदु भट्टाचार्या और सुब्रत दत्ता सहित और भी कई कलाकार हैं। लालबाजार का पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

क्या दिखाया है टीज़र में:

रिलीज हुई वेब सीरीज 'लालबाजार' के टीजर में समाज में अच्छी ताकतों और बुरे लोगों को दिखाया गया है और उनकी लाइफ कैसे प्रभावित होती है। टीजर में अंधेरे में क्राइम दिखाया गया है। बैकग्राउंड में अजय देवगन बोल रहे हैं, 'जिंदगी ऐसी कुत्ती चीज है जिसने इंसान को भेड़िया बनाया। उस भेड़िए ने इस शहर को बदला ऐसी जगह में, जहां जुर्म ही सबसे बड़ा धंधा है पर सिक्का यहा सिर्फ कानून का चलता है।

सीरीज को लेकर अजय ने कही यह बात:

अजय देवगन ने अपने सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, "हालांकि यह वेब सीरीज अपराध के इर्द-गिर्द बुनी गई है, लेकिन इसमें पुलिस के मानवीय पहलुओं पर भी गौर फरमाया गया है। इसमें ऑडियंस को उन लोगों की जिंदगी की झलकियां देखने को मिलेंगी, जो रात-दिन उनकी सुरक्षा में लगे रहते हैं। ‘लालबाजार’ को आप सबके सामने लाने का अनुभव बेहद सुखद है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने हमेशा उन किरदारों को निभाना पसंद किया है, जिसमें अच्छाई ने बुराई पर जीत हासिल की है। हमारे बहादुर पुलिस बल की जिंदगी का अनुसरण करना आसान नहीं है और मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि, मुझे वर्दी में इस तरह के किरदार को निभाने का मौका मिला है। खासकर इस लॉकडाउन में वे जिस तरह से कड़ी मेहनत और दृढ़ता से काम कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। उनके प्रति मेरे दिल में बहुत सम्मान है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT