अमिताभ बच्चन का कार्बन कॉपी
अमिताभ बच्चन का कार्बन कॉपी Social Media
मनोरंजन

अफगानिस्तान में मिला अमिताभ बच्चन का कार्बन कॉपी, तस्वीर देख कंफ्यूज हुए फैंस

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। कई बार लोगों को मुंह से आपने सुना होगा कि, दुनिया में एक ही चेहरे के 7 लोग रहते हैं। कभी-कभी एक ही तरह दिखने वाले दो या दो से ज्यादा लोग मिल जाते हैं, जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसको देखने के बाद फैंस काफी हैरान और कंफ्यूज हो रहें हैं।

क्या है मामला:

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक अफगानी रिफ्यूजी की एक फोटो वायरल हो रही है। अफगानी रिफ्यूजी की यह फोटो कई सालों पुरानी है। इस तस्वीर को दुनिया के जाने-माने फोटोग्राफर Steve McCurry ने अपने कैमरे में कैद किया और अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। फोटो शेयर करते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोग इस अफगानी शख्स को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) समझकर कंफ्यूज होने लगे।

कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तस्वीर को लेकर दावा कर रहे हैं, कि ये तस्वीर अमिताभ बच्चन की है और उन्होंने अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए अपना लुक बदला है। इस तस्वीर में सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है।

अमिताभ के इस लुक से मिलती है यह तस्वीर:

बता दें कि, इस फोटो में दिख रहे व्यक्ति का फेस बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन से मिलता-जुलता है। यह 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' से एक्टर के लुक जैसा लग रहा है। स्टीव की शेयर की गई फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। साल 2018 में भी ये तस्वीर वायरल हुई थी। उस समय भी लोग इस तस्वीर को देख हैरत में पड़ गए थे और इसे अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के सेट की बता रहे थे।

फोटोग्राफर ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट:

बताते चलें कि, यह फोटो अफगान के एक रिफ्यूजी की है, जो पगड़ी बांधे और चश्मा लगाए नजर आ रहा है। फोटोग्रोफर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "यह पाकिस्तान में रहने वाले अफगान के रिफ्यूजी शाहबुज का पोर्ट्रेट है। जो हमें दुनिया भर से विस्थापित लोगों के बारे में याद दिलाता है। दुनिया भर में मानवीय संकट हिस्ट्री में सबसे बड़ी संख्या में रिफ्यूजीस के रुप में सामने आया है। सौ मिलियन लोगों को बेघर होना पड़ा। हम सभी को इन लोगों को सपोर्ट करने के लिए अपने प्रयासों को डबल कर देना चाहिए। जो बिना अपनी गलती के भी खुद को कमजोर पाते हैं।"

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन:

फोटोग्रोफर द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कॉमेंट कर रहे हैं। इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "मेकअप के साथ ये शख्स अमिताभ बच्चन की तरह क्यों दिखाई दे रहे हैं?" वहीं एक यूजर ने लिखा कि, "मैंने सोचा था कि अमिताभ बच्चन का लुक उनकी अगली फिल्म के लिए होगा।" एक अन्य यूजर ने इस तस्वीर को देखने के बाद कमेंट में लिखा, "पहली बार देखकर लगा ये अमिताभ बच्चन हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT