अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन
अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन Social Media
मनोरंजन

अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन, देखें फोटो

Author : Sudha Choubey

Amitabh-Abhishek Bachchan: अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद नानावती अस्पताल और यहां जुहू स्थित उनके दो बंगलों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। अमिताभ और अभिषेक दोनों एक्टर नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद बॉलिवुड में हड़कंप मच गया और सोशल मीडिया पर उनके फैन्स काफी चिंतित दिखे।

बीएमसी की टीम पहुचीं बंगला जलसा पर:

बीएमसी की एक टीम अमिताभ बच्चन के बीएमसी की एक टीम बंगला जलसा पर पहुंच चुकी है, ताकि घर को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा सके। बीएमसी के अधिकारी परिवार के सदस्यों और स्टाफ के कॉन्टैक्ट्स के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि, अमिताभ या अभिषेक कहां से संक्रमित हुए हैं। इसके लिए बीएमसी के अधिकारी पूरे स्टाफ से बातचीत करेंगे।

'जलसा' को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन:

बता दें कि, अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' पर बीएमसी की पहचने के बाद पूरे बंगले को सेनिटाइज किया गया। कुछ दिन तक इस बंगले में किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं रहेगी। वहीं पिछले 10 दिनों में अमिताभ और अभिषेक बच्चन के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन करवाया जा रहा है। साथ ही उनकी कोरोना जांच भी हो रही है। वहीं अमिताभ के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही वहां पर एक बैनर भी चिपकाया गया है।

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक...

नानावती अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, अमिताभ को हल्का संक्रमण है। उनकी सेहत ठीक है, उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है। फिर भी डॉक्टर्स बिग बी की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। अमिताभ बच्चन में कोरोना के बेहद कम लक्षण हैं। खास बात ये रही कि, उन्होंने शुरुआती लक्षण नजर आते ही अपना कोरोना टेस्ट करा लिया था। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उनके और टेस्ट हो रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT