Fathers Day: बॉलीवुड सितारों ने इस तरह से मनाया फादर्स डे
Fathers Day: बॉलीवुड सितारों ने इस तरह से मनाया फादर्स डे Social Media
मनोरंजन

Fathers Day: बॉलीवुड सितारों ने इस तरह से मनाया फादर्स डे, देखें पोस्ट

Author : Sudha Choubey

Fathers Day: आज के दिन पूरी दुनिया में 'फादर्स डे' मना रहे हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपने पापा के साथ फोटोज शेयर कर उनके लिए स्पेशल मैसेज शेयर कर रहे हैं। हाल ही में रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने फादर्स डे के खास मौके पर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन भी लिखा है।

रिद्धिमा ने शेयर किया पोस्ट:

आपको बता दें कि, रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर करते हुए फादर्स डे विश किया है। उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी फादर्स डे पापा, मैं आपको बहुत मिस करती हूं और आपसे हमेशा प्यार करूंगी।"

बता दें कि, ऋषि कपूर के निधन को 1 महीना से ज्यादा का समय बीत चुका है। हाल ही में नीतू ने ऋषि के साथ अपनी पुरानी फोटोज शेयर करते हुए एक गाने की कुछ लाइन्स लिखीं, "आप मुझे अलविदा कह चुके हैं, तो अब मुझे शुभकामनाएं दीजिए, अब मैं अपने जीवन में आगे बढ़ रही हूं, खुशी के साथ ना कि, आंखों में आंसू के साथ। मुझे एक मुस्कान दीजिए, जिसे मैं अपने साथ रख सकूं, अपने दिल में जब भी आप से दूर रहूं।"

ट्विंकल खन्ना ने भी शेयर किया पोस्ट:

ट्विंकल खन्ना ने फादर्स डे के दिन एक स्पेशल फोटो शेयर की है। इसमें सुपरस्टार राजेश खन्ना अख़बार पढ़ते नज़र आ रहे हैं। वहीं, ट्विंकल उनकी गोद में बैठी हुई हैं। इस तस्वीर के साथ ट्विंकल ने एक इमोशनल-सा नोट लिखा है। इसमें वह बताती है कि, उनके पिता उन्हें टीना बाबा कह कर बुलाते थे।

प्रीति जिंटा ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मुझे आपको याद करने के लिए एक दिन की आवश्यकता नहीं है, मुझे एक अवसर की आवश्यकता नहीं है, जब मुझे आपकी याद आती है, तो मुझे केवल इतना करना होगा कि मैं अपनी आँखें बंद कर आपको देख पाऊँ। "मेरे दिल में और मेरे सपनों में। धन्यवाद, पापा, मुझे सिखाने के लिए कि मैं कैसे सपने देखूं, खुद कैसे खड़े होऊं, कैसे लड़ूं और कैसे प्यार करूं। मुझे आपकी बहुत याद आती है और मैं आपको शब्दों से परे प्यार करताृी हूं। #appyfathersday to all वहाँ के अद्भुत पिता।"

श्रुति हासन ने भी शेयर किया पोस्ट:

अभिनेत्री श्रुति हासन ने पिता कमल हासन के साथ एक मनमोहक सेल्फी साझा की और लिखा, "हैप्पी फादर्स डे अप्पा सबसे प्यारे @ikamalhaasan ... आपको धन्यवाद, मुझे कला में और जीवन में साहसी होने के लिए धन्यवाद देने के लिए थैंक्यू। # बापूजी"

अमिताभ बच्चन ने शेयर की पिता की तस्वीर:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फादर्स डे के मौके पर पिता हरिवंशराय बच्चन को एक विशेष पोस्ट समर्पित किया। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हमें पढ़ाओ न... रिश्तों की कोई और किताब...पढ़ी है बाप के चेहरे की... झुर्रियाँ हम ने...!!"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT