कोरोना वायरस को लेकर बिग बी का खुलासा
कोरोना वायरस को लेकर बिग बी का खुलासा Social Media
मनोरंजन

कोरोना वायरस को लेकर बिग बी का खुलासा, देखें वीडियो

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस के कारण देश के कई जिलों को लॉक डाउन किया गया है। सरकार इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इसी बीच इस वायरस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह खुलासा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने किया है।

बिग बी ने शेयर किया वीडियो:

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। बता दें, उनके इस वीडियो को देश के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेयर किया है।

क्या है इस वीडियो में:

बिग बी द्वारा शेयर किए इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, कोरोना वायरस मक्खी से भी फैलता है। वीडियो में अमिताभ कह रहे हैं, क्या आप जानते हैं हाल ही में चीन के विशेषज्ञों ने ये पाया है कि, कोरोना वायरस मानव मल में कई हफ़्तों तक जीवित रह सकता है। कोरोना वायरस का मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो जाए तब भी कुछ हफ़्तों तक उसके मल में कोरोना वायरस जिंदा रह सकता है। यदि ऐसे व्यक्ति के मल पर अगर मक्खी बैठ जाए या फिर सब्जियों, फल पर बैठ जाए, तो बीमारी फैल सकती है।

मक्खी से भी फैलता है कोरोना:

कोरोना को लेकर ट्वीट किए इस वीडियो में अमिताभ ने चीन में हुई रिसर्च का हवाला दिया है। इस रिसर्च के मुताबिक, कोरोना वायरस मक्खी से भी फैलता है।

द लैंसेट की स्टडी में यह खुलासा हुआ है। द लैंसेट दुनिया की सबसे पुरानी मेडिकल मैगजीन है।

इस तरह से रह सकते है सुरक्षित:

यदि मक्खी से कोरोना वायरस फैलने लगा, तो इसका खतरा और भी बढ़ जाएगा। इसलिए सभी को सुरक्षित रहने के लिए इन बातों का ध्यान देना आवश्यक है...

  • घर की साफ- सफाई रखें।

  • डिटर्जेंट के घोल से घर के फर्श को साफ करें।

  • दरवाजे के हैंडल को सेनेटाइज करें।

  • खुले में शौच न करें।

  • अपने हाथों को अच्छे से धोएं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT