अनिता हसनंदानी
अनिता हसनंदानी Social Media
मनोरंजन

एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के ससुर का निधन, शेयर की इमोशनल पोस्ट

Author : Sudha Choubey

एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के ससुर का निधन हो गया है। उनके निधन ने के बाद अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी गहरे सदमे में हैं। ससुर के निधन की जानकारी अनिता ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ससुर के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की और इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।

अनिता ने लिखा इमोशनल नोट:

आपको बता दें कि, अभिनेत्री अनिता हसनंदानी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने ससुर के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "मैं 16 साल की थी जब मैंने अपने पिता को खोया था और तबसे मैं अपनी शादी के सपने देख रही थी ताकि पापा की खाली जगह को ससुर दूर कर सकें। पापा आपने मुझे रोहित से ज्यादा प्यार किया। आपको अपनी जिंदगी में पाकर मैं खुद को भाग्यशाली समझती थी।"

अभिनेत्री अनीता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि, "आपसे मिलने के बाद मैं प्रार्थना करती थी कि अगर रोहित आपके आधे जितना भी प्यार करने वाला, सच्चा, ख्याल रखने वाला, रियल, स्ट्रॉन्ग, ईमानदार, मासूम और अमेजिंग है तो इसका मतलब है कि मैंने एक सही इंसान से शादी की है। हर चीज के लिए थैंक्यू पापा। आप हर पल याद आओगे और हमेशा हमारे दिलों में रहोगे। मुझे पूरा विश्वास है कि, आप एक अच्छी जगह होंगे, जहां मेरे पापा भी हैं।"

हर पल याद आएंगे आप:

अभिनेत्री ने लिखा, "जबसे मैं आपसे आपसे मिली थी, हमेशा सोचती थी कि, अगर रोहित आपके आधे जितना भी प्यार करने वाला और ख्याल रखने वाला, स्ट्रॉन्ग, ईमानदार है तो इसका मतलब मैंने अपने लिए सही जीवनसाथी चुना है। हर चीज के लिए आपका शुक्रिया पापा, आप हर पल याद आएंगे।"

रोहित रेड्डी ने भी शेयर की पोस्ट:

रोहित रेड्डी ने पिता के निधन पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने हाथ में अपने पिता का हाथ पकड़ रखा है। इस फोटो को शेयर करते हुए रोहित रेड्डी ने बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा है, "पापा आप बहुत याद आएंगे। आप मेरे हीरो थे, हैं और हमेशा रहेंगे। आपके लिए यहां भगवान से मेरी छोटी सी प्रार्थना।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT