अजय देवगन ने बताई 'Bhuj : The Pride of India' की रिलीज़ डेट
अजय देवगन ने बताई 'Bhuj : The Pride of India' की रिलीज़ डेट Social Media
मनोरंजन

अजय देवगन ने बताई 'Bhuj : The Pride of India' की रिलीज़ डेट

Author : Kavita Singh Rathore

Bhuj - The Pride of India Release Date : भारत में अजय देवगन की फैन फॉलोइंग कुछ इस कदर है कि, लोग उनकी फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। वहीं, उनकी आगामी 'भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया' की रिलीज को लेकर भी उनके फैन्स में काफी उत्साह है। अब उनका इंतज़ार ख़त्म हो गया क्योंकि, आज अजय देवगन ने अपनी फ़िल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया' की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है। उन्होंने फिल्म की रिलीज़ डेट की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा दी है।

भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया की रिलीज़ डेट :

दरअसल, कोरोना वायरस के कारण मनोरंजन जगत बहुत प्रभावित हो रहा है। सिनेमाघर बंद होने के कारण मेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं। अजय देवगन के फैन्स का भी बेसब्री से हो रहा इंतज़ार अब खत्म हो गया है क्योंकि, अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया की रिलीज़ डेट की जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के अनुसार, यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर रिलीज की जाएगी। ट्वीट द्वारा अजय देवगन ने बताया है कि, फ़िल्म की रिलीज होने की तारीख 13 अगस्त है और यह डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी (Disney Plus Hotstar VIP) पर रिलीज़ की जाएगी।

मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ये सितारे :

बताते चलें, इस फिल्म में मुख्य किरदार में अजय देवगन नजर आने वाले हैं। यह अजय देवगन की पहली फ़िल्म होगी, जो OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है। भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया में अजय देवगन के साथ ही संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केल्कर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। अजय देवगन ने मंगलवार को फ़िल्म का मोशन पोस्टर साझा करते हुए रिलीज़ डेट की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

1971 अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई
अजय देवगन

भुज की कहानी :

फिल्म भुज की कहानी की बात करें तो यह साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई एक सच्ची और साहसिक घटना पर आधारित है। यह फिल्म इस जंग के इस साल 50 साल पूरे होने पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में अजय भारतीय वायु सेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का रोल निभाएंगे। जो उस समय भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे। मोशन पोस्टर की बात करें तो उसमे दिखाया गया है कि, 1971 में पाकिस्तान ने ऑपरेशन चंगेज़ ख़ान लॉन्च किया था। पाकिस्तान ने 14 दिनों में 35 बार भुज एयरफील्ड पर 92 बमों और 22 रॉकेटों से हमला किया था। दुश्मन ने युद्ध के दौरान एयर बेस को तबाह कर दिया था। तब विजय ने नज़दीक स्थित माधापुर गांव की 300 महिलाओं के साथ मिलकर एयर बेस तैयार किया था, ताकि भारतीय वायु सेना के विमान उतर सकें।

फिल्म में अन्य के किरदार :

इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन ने किया है और इसका निर्देशन अभिषेक दुधइया द्वारा किया गया है। इस फ़िल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत मुख्य भूमिकाओं में हैं।

  • संजय दत्त रणछोड़दास पागी के किरदार में नजर आएँगे।

  • एमी विर्क विक्रम सिंह बाज जेठज के किरदार में नजर आएँगे।

  • सोनाक्षी के किरदार का नाम सुंदरबेन जेठा का है।

  • नोरा हीरा रहमान नाम का किरदार निभा रही हैं।

गौरतलब है कि, इस फिल्म की घोषणा के समय अजय देवगन के फैंस ने डिमांड की थी कि, वे अपनी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज न करें, लेकिन हालातों को देखते हुए इसे OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT