arshad warsi supports Boycott Chinese Products
arshad warsi supports Boycott Chinese Products Syed Dabeer Hussain - RE
मनोरंजन

ट्रेंड हुआ #BoycottChineseProducs, अरशद वारसी ने किया सपोर्ट

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इन दिनों पूरा देश महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। इसके बावजूद भारत-चीन के बीच विवाद बढ़ता जा रही है। इस हालत में भी चीन भारत के खिलाफ नए प्लानिंग करने में लगा हुआ है। भारत-चीन सीमा पर बढ़ते विवाद के बाद चीनी समान को बायकॉट करने की मांग की जा रही है, जिसका सपोर्ट बॉलीवुड हस्तियां भी कर रही हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने चीनी समान को बायकॉट करने का सपोर्ट किया है।

अरशद वारसी ने किया सपोर्ट:

अभिनेता अरशद वारसी ने चीनी समान के बायकॉट मांग का सपोर्ट किया है और अपने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है।

अभिनेता अरशद वारसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है,"मैं पूरे होश में, ये कह रहा हूं कि, मैं हर एक चाइनीज सामान का इस्तेमाल नहीं करुंगा। हम जो चीजें इस्तेमाल करते हैं, उनमें से ज्यादातर चीजें चाइनीज ही होती है।"

अरशद वारसी अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि, "मैं जानता हूं कि, इस चीज में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन, मैं जानता हूं कि, एक दिन मैं इन चाइनीज सामान से फ्री हो जाऊंगा। आपको भी ये ट्राय करना चाहिए।"

मिलिंद सोमण ने डिलीट किया टिकटॉक:

बता दें कि, अरशद वारसी के अलावा मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमण ने भी चीनी सामान का बहिष्कार किया और उन्होंने...

अपने फोन से टिक टॉक को अनइंस्टॉल कर दिया था। मिलिंद सोमण ने सोशल मीडिया पर एक शिक्षाविद सोनम वांगचुक का वीडियो पोस्ट किया था। मिलिंद सोमण ने इसके साथ लिखा, "मैं अब टिक टॉक में नहीं हूं।"

काम्या पंजाबी ने किया ट्वीट:

वहीं, कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला शो 'शक्ति' में प्रीतो का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा,"मेरे फोन में कभी भी इस तरह का ऐप नहीं रहा। भारतीय रहिए और इंडियन खरीदिए।"

सोनम वांगचुक ने शेयर किया था वीडियो:

गौरतलब है कि, इंजीनियर और शिक्षाविद सोनम वांगचुक भारत के लोगों से लगातार चीन में बने उत्पादों और वहां के सॉफ्टवेयर का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने दो दिन पहले ट्वीट किया था कि, भारतीयों को मेड इन चाइना प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने चीन को जवाब नाम से वीडियो में कहा था कि, नागरिकों को वैलेट पॉवर से चीन को जवाब देना चाहिए।

आपको बता दें कि, सोनम के इस वीडियो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसके बाद ही सोशल मीडिया पर #BoycottChineseProducs ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैग के जरिए कई लोगों ने चाइनीज प्रोडक्ट्स को यूज करने से मना किया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT