Boney Kapoor house help tests coronavirus positive
Boney Kapoor house help tests coronavirus positive Social Media
मनोरंजन

बोनी कपूर के नौकर को हुआ कोरोना, जाह्नवी का भी हुआ टेस्ट

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इस वक्त कोरोना वायरस के कहर को पूरी दुनिया झेल रही है। कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने कर लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। इसके बावजूद कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में खबर आई है कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के घर में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जाह्नवी के पिता बोनी कपूर ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

बोनी कपूर ने दी जानकारी:

आपको बता दें कि, जाह्नवी कपूर के घर में काम करने वाला नौकर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस बारे में जाह्नवी के पिता और बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता बोनी कपूर ने जानकारी दी है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "उनके यहां घर में काम करने वाला नौकर चरण साहू को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। चरण साहू शनिवार शाम बीमार हुआ था। मेरे कहने पर उसने कोरोना टेस्ट करवाया और फिर उसे आइसोलेशन में भेज दिया गया है।"

क्वारंटाइन सेंटर में है नौकर:

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोनी कपूर के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स वाले घर में काम करने वाला नौकर कोरोना वायरस संक्रमित पाया है। नौकर का नाम चरण साहू है और उसकी 23 साल है। खबर के मुताबिक, साहू के तबीयत पिछले शनिवार से ठीक नहीं चल रही थी, जिसके बाद बोनी कपूर ने उसे टेस्ट करवाने के लिए भेजा। साहू का टेस्ट रिपोर्ट्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। साहू की रिपोर्ट्स पॉजिटिव आने के बाद सोसाइटी की अथॉरिटीज और बीएमसी के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई। जिसके बाद साहू को क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया।

बता दें कि, अपने नौकर चरण साहू के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी बोनी कपूर ने खुद अपनी एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है। इसमें उन्होंने लिखा, "मैं, मेरी दोनों बेटियां और हमारा बाकी का स्टाफ बिल्कुल ठीक है। हम में से किसी में भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। बल्कि जब से देशभर में लॉकडाउन किया गया है हम लोग अपने घर से बाहर ही नहीं निकले हैं।"

सरकार और बीएमसी को कहा शुक्रिया:

बोनी ने महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "तेजी से प्रतिक्रिया के लिए हम महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के शुक्रगुजार हैं। हम बीएमसी और उनकी मेडिकल टीम द्वारा दिए गए निर्देशों और सलाह का पूरी तरह पालन करेंगे। हमें यकीन है कि चरण जल्द ही ठीक होकर घर लौट आएगा।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT