पापा अनुराग कश्यप के #MeToo आरोप पर बोली आलिया
पापा अनुराग कश्यप के #MeToo आरोप पर बोली आलिया Social Media
सेलिब्रिटी

पापा अनुराग कश्यप के #MeToo आरोप पर बोली आलिया, शेयर किया वो मुश्किल दौर

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) अक्सर चर्चा में रहती हैं। आलिया कश्यप अपने बेबाक बयान के चलते चर्चा में रहती हैं। किसी भी मुद्दे पर आलिया अपनी राय देने से नहीं बचतीं। हाल ही में आलिया ने अपने पिता अनुराग कश्यप पर लगे #MeToo के आरोपों पर बयान दिया है।

आलिया कश्यप ने कही यह बात:

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया कश्यप ने कहा कि, "जब 2020 में उनके पापा पर # मीटू के आरोप लगे थे तो इस सारे मामले से आलिया काफी परेशान हुईं थीं। उनका कहना था कि, जो लोग उनके पिता को जानते हैं, वो उन्हे एक 'सॉफ्ट टेडी बियर' मानते हैं और जो नहीं जानते वो उन्हें बुरा व्यक्ति मानते हैं। वो यौन उत्पीड़न के दावों से इसलिए भी खासी उदास हुईं थीं, क्योंकि उनका कहना था कि, ये सब बेहद गलत तरीके से पेश करके सबके सामने रखा गया था।"

आलिया ने कहा कि, "इस सबसे उन्हें नफरत नहीं बल्कि चिंता होती है। इन आरोपों के बाद मुझे सच में बहुत चिंता हो गई थी। मैं जानती हूं कि, इन वजहों से मुझे पापा के लिए लोगों की जो नफरत झेलनी पड़ती है। आलिया का ये मानना है कि जो लोग इस तरह की बातें करते हैं उनके पास जीवन में कुछ बेहतर करने को नहीं है, लेकिन मेरे पिता ने इस सबसे मुझे दूर ही रखा है क्योंकि उन्हें मेरी फिक्र है।

अनुराग पर लगा था यौन उत्पीड़न का आरोप:

बता दें कि, कुछ महीने पहले एक अभिनेत्री ने अनुराग पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अनुराग के खिलाफ पायल ने वर्सोवा पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। इस मामले में डायरेक्टर से भी पूछताछ की जा चुकी है।

फादर्स डे पर ब्लॉग ने बटोरी सुर्खियां:

आपको बता दें कि, हाल ही में फादर्स डे पर अपने पापा अनुराग के साथ बनाया गया ब्लॉग काफी सुर्खियों में रहा। इस मौके पर उन्होंने अपने पापा से बेहद बेबाकी से पूछा था कि, अगर वे शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गईं, तो अनुराग क्या करेंगे? इसपर अनुराग ने कहा था कि, जब आप बड़े और अडल्ट हो जाते हैं, तो अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेते हैं। मैं शायद इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता, मगर मुझे चिंता जरूर होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT