एक्टर अल्लू अर्जुन ने तोड़े ट्रैफिक रूल्स
एक्टर अल्लू अर्जुन ने तोड़े ट्रैफिक रूल्स  Social Media
सेलिब्रिटी

एक्टर अल्लू अर्जुन ने तोड़े ट्रैफिक रूल्स, भरना पड़ा इतने रुपए का जुर्माना

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसी बीच अल्लू अर्जुन से जुड़ी एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि, अल्लू अर्जुन पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए चालान काटा गया है।

बता दें कि, अल्लू अर्जुन की महंगी गाड़ी लैंड रोवर रेंज रोवर लग्जरी SUV में काला शीशा लगाया हुआ था। जिसकी वजह से उन्हें 700 रुपये जुर्माना भरना पड़ गया है। बताया जा रहा है कि, सुपर स्टार का यह चालान हैदराबाद में कटा है। हालांकि इस बात की जानकारी अभी तक नहीं है कि, जिस वक्त चालान कटा है, उस वक्त अल्लू अर्जुन गाड़ी में थे या नहीं।

जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने एक रूल पास किया था, जिसके अनुसार कार में काला शीशा या फिर सन फिल्म जैसे किसी भी तरह के अन्य ऑल्टरनेटिव का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है। बैन के बाद भी सेलिब्रिटीज अपनी महंगी गाड़ियों पर लगातार काले शीशे का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी को संज्ञान में लेते हुए हैदराबाद पुलिस ने वाहनों से काली फिल्म हटाने या उसके लिए चालान जारी करने का अभियान शुरू कर दिया है।

ये सेलेब्स भी दे चुके हैं चालान:

इसके पहले कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्हे गाड़ी में काले शीशे होने की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोका है। हाल ही में कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि, तेलुगु डायरेक्टर Trivikram Srinivas, कल्याण राम, जूनियर एनटीआर और Manchu Mano की भी गाड़ी में काले शीशे होने की वजह से हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका था और रूल्स तोड़ने के लिए उनका भारी-भरकम चालान काटा था।

वहीं अगर अल्लू अर्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की। वहीं अगर एक्टर के आने वाले फ्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें, तो वो इन दिनों 'पुष्पा' के सेकंड पार्ट 'पुष्पा - द रूल' की शूटिंग में बिजी हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT