actor Armaan Kohli bail plea in drugs case rejected again
actor Armaan Kohli bail plea in drugs case rejected again Social Media
सेलिब्रिटी

अरमान कोहली को लगा झटका, ड्रग्स मामले में एक्टर की जमानत याचिका फिर हुई खारिज

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, ड्रग्स मामले में अरमान कोहली की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज हो गई है। अरमान कोहली को पिछले साल अगस्त में 1.2 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि, इस मामले में सुनवाई करते हुए नारकोटिक्‍स ड्रग्‍स एंड सायकोट्रॉपिक कोर्ट (NDPS) ने एक्टर अरमान कोहली की जमानत याचिका को दूसरी बार खारिज कर दिया है। इससे पहले 25 अक्टूबर को भी कोर्ट ने उनकी जमानत को अस्वीकार कर दिया था। बता दें, अरमान कोहली पिछले कुछ महीनों से मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं।

कोर्ट ने कही यह बात:

सेशन कोर्ट ने अरमान कोहली की जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा कि, "पहली नजर में देखने से ये पता चलता है कि, आरोपी ड्रग्स की इस तरह की अवैध तस्करी से संबंधित गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में यह कहना कि, ड्रग्स की मात्रा काफी कम है, इस मामले पर खास प्रभाव नहीं डालता है। इस मामले में आरोपी का जिस तरह का जुड़ाव है, वो बेहद गंभीर है। ऐसे में इस मामले में कोर्ट आरोपी को जमानत नहीं दे सकती है।"

खबरों की मानें, तो जब्‍त किए गए ड्रग्‍स के साथ ही अभियोजन पक्ष ने अरमान कोहली के खिलाफ सबूत के तौर पर बेहद चौंकाने वाली सामग्री पेश की है, जो अरमान कोहली के मोबाइल फोन से बरामद हुई है। इससे अंतरराष्ट्रीय ड्रग के नेटवर्क का लिंक भी बनता है।

गौरतलब है कि, अरमान कोहली पिछले साल से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने अरमान कोहली को पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के दौरान अरमान कोहली के पास से कुछ मात्रा में कोकीन बरामद किए गए थे।

इन फिल्मों में किया काम:

वहीं अगर अरमान कोहली के फिल्मी करियर की बात करें, तो अरमान कोहली सलमान खान के साथ फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह 'जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी' और 'एलओसी कारगिल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT