बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती
बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती Social Media
सेलिब्रिटी

बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, लहराया पार्टी का झंडा

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की रैली के मंच पर बीजेपी का झंडा उठाया। इस दौरान उनका मंच पर जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय और शुभेंदु अधिकारी की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का पटका धारण किया। मिथुन चक्रवती को लेकर काफी पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि, वह बीजेपी ज्वाइन करेंगे। इसी सिलसिले में संघ प्रमुख मोहन भागवत और कैलाश विजयवर्गीय ने भी उनसे मुलाकात की थी।

कैलाश विजयवर्गीय ने किया स्वागत:

बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर मिथुन चक्रवर्ती का बीजेपी में शामिल होने का स्‍वागत किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है, "स्वागतम मिथुन दा !!! प्रसिद्ध अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती जी विधिवत रूप से भाजपा में शामिल।"

बीजेपी में शामिल होने के बाद मिथुन ने कही यह बात:

बीजेपी में शामिल होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी का झंडा लहराया। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "हम गरीबों के लिए कुछ करना चाहते हैं, हम बंगाल में रहने वाले सभी को बंगाली मानते हैं, जो हमारा हक छीनने की कोशिश करेगा, हम खड़े हो जाएंगे। मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती है, मैं जो बोलता हूं वो करता हूं, मैं गर्व से कहता हूं कि बंगाली हूं।"

मिथुन ने की थी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात:

बता दें कि, मिथुन चक्रवर्ती ने बीते दिन शनिवार की शाम को यहां पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी। इसी के साथ चर्चा शुरू हो गई है कि, क्या मिथुन बंगाल में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बनेंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि, उनकी मिथुन चक्रवर्ती से बात हुई थी। मिथुन चुनाव नहीं लगेंगे बल्कि बीजेपी के हाथ मजबूत करेंगे।

27 मार्च से शुरू हो रहे हैं चुनाव:

आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 मार्च से शुरू होगा, जिसके लिए पीएम मोदी रैली करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि, चुनावी रैली में लगभग दस लाख लोग शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT