सोनू सूद ने खोला अपना Supermarket
सोनू सूद ने खोला अपना Supermarket Social Media
सेलिब्रिटी

सोनू सूद ने खोला अपना Supermarket, बोले- होम डिलीवरी के एक्स्ट्रा पैसे

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद कर उनके बीच 'मसीहा' के तौर पर उभरकर सामने आए। आजकल लोग उन्हें 'रियल लाइफ हीरो', 'धरती का भगवान' इन नामों से भी पुकारने लगे हैं। सोनू सूद ने बिना किसी स्वार्थ के लोगों की मदद की और आज उन्हें पूरी दुनिया सलाम कर रही है। देश के कोने-कोने में उन्होंने लोगों की मदद के लिए अपनी सेवाएं पहुंचाई हैं। अब सोनू ने खुद का सुपरमार्केट भी खोल लिया है। उन्होंने अब अपने सारे सामानों के रेट्स को भी याद कर लिया है।

सामने आया यह वीडियो:

हाल ही में सोनू सूद का एक नया वीडियो सामने आया है, ज‍िसमें वह खुद का ही सुपर‍मार्केट (Sonu Sood Supermarket) खोलने की खबर लोगों को देते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, सोनू ने अपने इस सुपरमार्केट में जबरदस्‍त ऑफर भी द‍िया है। सोनू सूद ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है।

क्या है वीडियो में:

सामने आए इस वीडियो में सोनू सूद साइक‍िल पर बैठे नजर आ रहे हैं। सोनू इस वीडियो में कह रहे हैं, "कौन बोलता है मॉल बंद हो गए हैं, सबसे ज्‍यादा इंपॉर्टेंट और महंगी सुपरमार्केट रेडी है। ये देख‍िए, सबकुछ है मेरे पास। अंडा है जो इस समय 6 रुपये का है, ब्रेड है बड़ी वाली जो 40 रूपए की है, छोटी वाली 22 की है, पाव है, रस्‍क है, कुछ बिस्‍किट भी हैं। ज‍िसको भी चाहिए, आगे आइए.. जल्‍दी से जल्‍दी मुझे ऑर्डर कीज‍िए, अब मेरी ड‍िलेवरी का टाइम हो गया है और हां.. ड‍िलेवरी के एक्‍स्‍ट्रा चार्ज हैं। म‍िलते हैं बॉस, सोनू सूद का सुपरमार्केट, एकदम हि‍ट है बॉस।"

वायरल हो रहा है वीडियो:

सोनू सूद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, "फ्री होम डिलीवरी 10 अंडो पर 1 ब्रेड फ्री।" उनका ये अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। बता दें, एक्टर ने इससे पहले जो वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि, वो अपनी नींबू पानी की दुकान भी खोलने वाले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT