Actor Turned Producer Kirti Kulhari launches Production house
Actor Turned Producer Kirti Kulhari launches Production house Social Media
सेलिब्रिटी

एक्टर से प्रोड्यूसर बनीं कीर्ति कुल्हारी, लॉन्च किया प्रोडक्शन हाउस

Author : Sudha Choubey

कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई है। उन्होंने फिल्मों कई दमदार रोल निभाया है। अपने दमदार अभिनय से सबका दिल जीतने के बाद कीर्ति कुल्हारी अब प्रोड्यूसर बन गई हैं। कीर्ति कुल्हारी ने 'किंत्सुकुरॉय फिल्म्स' नाम से प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है। उन्होंने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी शुरू कर दी है और इस कंपनी की पहली फिल्म का काम भी तय कर दिया है। कीर्ति कुल्हारी के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'नायिका' है। यह एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें वो अभिनय करती हुई नजर आएंगी।

कीर्ति कुल्हारी ने कही यह बात:

अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने कहा कि, "प्रोडक्शन हाउस को शुरू करना मेरा सपना था जिसके लिए पिछले कई सालों से प्लानिंग चल रही थी। एक एक्टर के रूप में पिछले तीन साल मेरे लिए बहुत अच्छे रहे हैं जिसने मुझे अपने फिल्म प्रोडक्शन के सपने को पूरा करने की प्रेरणा को और प्रबल किया जिससे मैं अपने आप को एक आयाम तक ले जा सकूं। इसलिए अब मैं एक कदम और आगे बढ़ना चाहती हूं, जिससे मैं लोगों को अच्छे कंटेंट के साथ लोगों को दुनिया की कहानियां सुना सकूं, जो अपने आप में नायाब हो अनोखी और दिल तक पहुंचने वाली हो।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरा इरादा है कि, फिल्म प्रोडक्शन की प्रक्रिया में सबको एक समान अवसर प्रदान करना साथ ही वर्किंग एनवायरनमेंट को और भी सहयोगात्मक बनाना है। दुर्भाग्य से, चीजों के काम करने के तरीके में एक पद सोपान मौजूद है और मेरा लक्ष्य उस अंतर को पाटना है, प्रतिभा को अपनाया और सम्मान दिया जाए जिससे सभी को समानता का अवसर मिले। विचार युवा प्रतिभाओं के लिए अवसर पैदा करना भी है चाहे वो लेखक, निर्देशक, अभिनेता, तकनीशियन हों।"

'किंत्सुकुरॉय फिल्म्स' नाम को लेकर कही यह बात:

कीर्ति की फिल्म कंपनी के नाम का अर्थ पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "किंत्सुकुरॉय (Kintsukuroi) एक जापानी शब्द है, जिसका अर्थ है सोने के जरिये टूटे हुए मिट्टी के बर्तनों को जोड़ने की कला। इसके पीछे का विचार यह है कि, जब कोई चीज टूट जाती है, तो उसे ठीक करने के लिए सोने का उपयोग किया जाता है, जिससे वह अपनी टूटी हुई अवस्था से भी अधिक सुंदर हो जाती है। इसी तरह अपने प्रोडक्शन हाउस और कहानियों के माध्यम से, मैं फिल्मों के जरिये टूटे हुए दिलों को जोड़ना और लोगों के जीवन में खालीपन को सुधारना चाहती हूं।"

पहली फिल्म 'नायिका' को लेकर कही यह बात:

कीर्ति कुल्हारी ने कहा, ''एक निर्माता के रूप में मेरी शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती है। 'नायिका' मेरे लिए कुछ ऐसा एक्सप्लोर करने का एक मजेदार स्थान है जो मैंने पहले कभी नहीं किया। यह एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर है और जिसमें बहुत ही युवा, गतिशील और प्रतिभाशाली लोग एक साथ आते हैं। निर्देशक और लेखक अजयकिरण नायर ने बहुत अच्छा काम किया है। इस तरह की अनूठी स्क्रिप्ट के साथ एक निर्माता के रूप में मेरी यात्रा की सही शुरुआत है। नायिका एक संघर्षरत अभिनेत्री की कहानी है, जो गलती से एक अपराध में फंस जाती है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT