अभिनेता जीशान खान ने 'बिग बॉस 15' को बताया 'बोरिंग', कही यह बात
अभिनेता जीशान खान ने 'बिग बॉस 15' को बताया 'बोरिंग', कही यह बात Social Media
सेलिब्रिटी

अभिनेता जीशान खान ने 'बिग बॉस 15' को बताया 'बोरिंग', कही यह बात

Author : Sudha Choubey

कलर्स का पॉपुलर और रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) इन दिनों चर्चा में है। हालांकि शो को अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही हैं। 'बिग बॉस 15' की गिरती टीआरपी से मेकर्स काफी परेशान हैं। शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स हर तरह की कोशिश कर रहे हैं। घर में 5 वीआईपी कंटेस्टेंट की एंट्री कराई गई है, जिसके बाद शो में पहले से जान आ गई है। इन सबके बीच 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आ चुके अभिनेता जीशान खान (Zeeshan Khan) ने सलमान खान के शो को बोरिंग बताया है।

जीशान खान ने कही यह बात:

हाल ही में स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए जीशान खान ने कहा कि, "बिग बॉस नाम का कोई शो नहीं है, बल्कि यह बिग बोर है। इस सीजन में वे और बोर करने की कोशिश कर रहे हैं।"

जीशान आगे कहते हैं कि, "मैं बता नहीं सकता कि यह कितना उबाऊ है। जब मैं इसे देख रहा था, तो 15 मिनट बाद ही मेरी इसमें रुचि नहीं रही और मैं इसे बंद करना चाहता था। इसे देखकर मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं कुछ और करना चाहता हूं।"

'बिग बॉस 15' के नियमों पर उठाया सवाल:

बता दें कि, अभिनेता जीशान सुर्खियों में तब आए थे, जब उन्होंने अपने को-कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल के साथ हिंसा की थी, जिसकी वजह से उन्हें 'बिग बॉस ओटीटी' से बाहर निकाल दिया गया था। जीशान ने हाल ही में कुछ दिन पहले 'बिग बॉस 15' के नियमों को लेकर सवाल उठाया था और अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके इसपर रिएक्शन दिया था।

जीशान ने अपने ट्वीट ने लिखा था, "एक कंटेस्टेंट होने से पहले इस शो का फैन होने के नाते मुझे हैरानी हो रही है कि, एक ही मंच पर सबके लिए नियम अलग-अलग क्यों है। करण, सिंबा और कई कंटेस्टेंट ने हिंसा का सहारा लिया और अभी भी घर में टिके हुए हैं, क्या हिंसा की परिभाषा कंटेस्टेंट के हिसाब से बदल जाती है?"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT