Natasha Suri Corona Positive
Natasha Suri Corona Positive Social Media
सेलिब्रिटी

नताशा सूरी को हुआ कोरोना, नहीं कर पाएंगी फिल्म का प्रमोशन

Author : Sudha Choubey

Natasha Suri: कोरोना वायरस का कहर देशभर में जारी है। इस वायरस ने आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्रिटीज़ को चपेट में ले लिया है। बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड नताशा सूरी कोरोना वायरस पॉजिटिव आईं हैं। उन्होंने बताया कि, वह होम क्‍वारंटाइन हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर सुपरमॉडल नताशा की फिल्म 'डेंजरस' जल्द ही आने वाली है। नताशा ने कहा, "मैं अगस्त की शुरुआत से बीमार हूं। 1 अगस्त को मैं कुछ जरूरी काम से पुणे गई थी, लगता है कि वहीं से मुझे वायरस मिला है। मुझे लगता है कि मैंने इस वायरस को अपनी बहन रूपाली और दादी को दिया है।"

नताशा ने दी जानकारी:

बातचीत के दौरान नताशा सूरी ने बताया कि, वह किसी काम से पुण गई थीं, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। बुखार, गले में खराश और कमजोरी होने लगी। फिर मैंने तीन दिन पहले ही परीक्षण कराया जो कि, पॉजिटिव आया। फिलहाल मैं होम क्‍वारंटाइन हूं। मुझे अभी भी बुखार और कमजोरी है। मैं दवा ले रही हूं और इम्युनिटी बूस्टर भी। मैं अपनी दादी और बहन के साथ रहती हूं, इसलिए उनका भी परीक्षण करवाऊंगी।

नहीं कर पाएंगी फिल्म का प्रमोशन:

नताशा ने अपनी हेल्थ के बारे में बात करते हुए कहा, "वे भी बीमार हैं, लेकिन अच्छी बात है कि हम सब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। यह एक अजीब संयोग है कि मुझे अपनी फिल्म 'डेंजरस' की प्रचार से दूर रहना पड़ेगा, जो 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। मैं वास्तव में मेरे सह-कलाकार बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ फिल्म के प्रमोशन में भाग लेने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रही थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते यह संभव नहीं हो पाएगा।

फिल्म 'डेंजरस' में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी हैं और यह फिल्म MX प्लेयर पर रिलीज हो रही है। इसके लिए प्रमोशन आज यानी 10 अगस्त से शुरू होना है। नताशा ने बताया कि, वो प्रमोशन का हिस्सा नहीं बन पाएंगी और उन्हें इस बात का दुख है।

वहीं, हाल ही में अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कोरोना वायरस को मात दी है। अभिषेक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद महनायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नानावती अस्‍पताल में भर्ती हुए थे। इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं बीते दिनों बच्चन फैमिली के तीन सदस्‍य ठीक होकर घर लौट आए थे, लेकिन अभिषेक का ठीक होना बाकी थी। अब उन्‍होंने भी कोरोना से जंग जीत ली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT