रणथंभौर पहुंचे अक्षय कुमार, बेटी नितारा संग खिलाया गाय को चारा
रणथंभौर पहुंचे अक्षय कुमार, बेटी नितारा संग खिलाया गाय को चारा Sudha Choubey - RE
सेलिब्रिटी

परिवार संग रणथंभौर पहुंचे अक्षय कुमार, बेटी नितारा संग खिलाया गाय को चारा

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दिलचस्प पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अक्षय कुमार हाल ही में अपने परिवार के साथ राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में पहुंचे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर यहां का एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो:

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि, राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में हैं। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी बेटी नितारा के साथ गायों को चारा खिलाते दिख रहे हैं। वीडियो में नितारा गाय से डर रही थीं और अक्षय उस पर हाथ फेर कर प्यार करते दिख रहे हैं। अक्षय कुमार ने गाय के साथ इसका वीडियो भी बनवाया।

अक्षय ने कैप्शन में लिखा ये:

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "मिट्टी की ख़ुशबू, गाय को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएँ…एक अलग ही ख़ुशी है, अपने बच्चे को यह सब महसूस करवाने में। अब बस कल उसे जंगल में टाइगर भी दिख जाए, तो सोने पे सुहागा!" उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "खूबसूरत रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने आया हूं और इस तरह के शानदार जगहों के लिए ईश्वर का शुक्रिया करता हूं।"

बता दें, अभिनेता अक्षय कुमार परिवार के साथ रणथम्भौर टाइगर नेशनल पार्क का विजिट करने आये हैं। रविवार को वे अपनी बेटी और परिवार के साथ भ्रमण पर निकले।

शादी को हुए आज 21 साल पूरे:

बता दें कि, आज अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी की सालगिरह है। दोनों की शादी को आज 21 साल हो गए हैं, अक्षय और ट्विंकल खन्ना ने 17 जनवरी 2001 को शादी की थी। अभिनेत्री ने अपनी शादी का मजेदार किस्सा कॉफी विद करण में सुनाया था। ट्विंकल ने बताया था कि, अक्षय कुमार मुझसे शादी करना चाहते थे। इसी बीच ट्विंकल की फिल्म 'मेला' रिलीज होने वाली थी। ऐसे में ट्विंकल ने कहा था कि, अगर मेरी फिल्म 'मेला' फ्लॉप हो गई, तो मैं तुमसे शादी कर लूंगी और ठीक हुआ भी ऐसा ही। 'मेला' सिनेमाघरों में नहीं चली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT