वेडिंग एनिवर्सरी पर अमृता और अनमोल की घोषणा
वेडिंग एनिवर्सरी पर अमृता और अनमोल की घोषणा Social Media
सेलिब्रिटी

वेडिंग एनिवर्सरी पर अमृता और अनमोल की घोषणा, डोनेट किए ऑक्सीजन सिलेंडर

Author : Sudha Choubey

पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। ऐसे में मनोरंजन जगत से कई सितारे अपनी-अपनी तरफ से मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कई सेलेब्स बीते लंबे वक्त से कोरोना के खिलाफ मैदान में डटे हैं और अब अभिनेत्री अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल ने भी सोशल मीडिया पर एक ऐलान किया है। अमृता राव और आर जे अनमोल ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर लोगों की मदद करने का फैसला लिया जो इस आपदा का शिकार हैं।

अमृता राव और आरजे अनमोल मदद के लिए आए आगे:

बॉलिवुड अभिनेत्री अमृता राव और आरजे अनमोल 15 मई को अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर इस कपल ने नेक काम करने के बारे में सोचा है। दरअसल, अमृता राव और अनमोल ने अपने इस खास दिन पर जरूरतमंद लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट का फैसला किया है। कपल के इस नेक फैसले का सभी ने स्वागत किया है। एक्ट्रेस के फैंस उन्हें आगे के जीवन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट:

अमृता राव ने यह संदेश देने के साथ अपने ट्विटर हैंडल से एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है। फोटो में दोनों किसी बीच के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, "आज हमारी वेडिंग एनिवर्सरी पर हम जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर दान करने का फैसला करते हैं। हम आप सभी से आपकी शुभकामनाओं को समाज और राष्ट्र की सेवा में बदलने का निवेदन करते हैं।" इसके साथ ही पोस्ट में उन्होंने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए एक फोन नंबर भी दिया है।

डेट करने के बाद की शादी:

बता दें कि, अभिनेत्री अमृता राव और अनमोल ने शादी के पहले लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया था और फिर परिवार व चुनिंदा दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी। शादी के करीब चार साल बाद अमृता ने एक बेटे को जन्म दिया है। कुछ वक्त पहले ही कपल ने बेटे की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी। गौरतलब है कि, अमृता आखिरी बार ठाकरे में नवाजुद्दीन के साथ नजर आई थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT