कोरोना को हराकर 55 दिन बाद घर लौटे अनिरुद्ध दवे
कोरोना को हराकर 55 दिन बाद घर लौटे अनिरुद्ध दवे Social Media
सेलिब्रिटी

कोरोना को हराकर 55 दिन बाद घर लौटे अनिरुद्ध दवे, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Author : Sudha Choubey

टीवी सीरियल 'पटियाला बेब्स' (Patiala Babes) में नजर आ चुके अभिनेता अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave) के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। खबर है कि, अनिरुद्ध दवे कोरोना वायरस से जंग जीत गए हैं। अनिरूद्ध की तबियत में पूरी तरह से सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अनिरुद्ध दवे लंबे वक्त से कोरोना से जंग लड़ रहे थे और भोपाल के एक हॉस्पिटल में भर्ती थी। घर लौटने से पहले अनिरुद्ध दवे अपने डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया।

अनिरुद्ध दवे ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता अनिरुद्ध दवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर उस हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जहां उनका पिछले 55 दिनों से इलाज चल रहा था। उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "बहुत ही इमोशनल पल है। मैं 55 दिनों बाद चिरायु हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो रहा हूं। बहुत प्यार मिल रहा है। सबका शुक्रिया। ऑक्सीजन नहीं, अब खुद की सांस ले रहा हूं। जिंदगी आ रहा हूं मैं।"

वायरल हुई तस्वीर:

बता दें कि, पूरे हॉस्पिटल स्टाफ और डॉक्टर्स ने मिलकर अनिरुद्ध के हिम्मत और जज़्बे को सलाम किया और उन्हें फेयरवेल दिया। सामने आई तस्वीर में अनिरुद्ध दवे सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहने नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके आस पास अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ उन्हें घेर कर खड़े हैं और अनिरुद्ध बीच में खड़े मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। उनकी ये तस्वीर वायरल हो रही है।

23 अप्रैल को पाए गए थे कोविड संक्रमित:

बता दें कि, अभिनेता अनिरुद्ध दवे 23 अप्रैल को कोविड संक्रमित पाए गए थे। उस वक्त वह भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे और उसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। उस वक्त अनिरुद्ध दवे का ऑक्सिजन लेवल बहुत घट गया था और लंग्स में इंफेक्शन 85 फीसदी तक फैल गया था। अब जब अनिरुद्ध दवे घर वापस आ गए हैं, तो उनके परिवार सहित फैंस के बीच खुशी का माहौल है।

शाहरुख खान से यूजर ने पूछा- आप भी हमारी तरह बेरोजगार हो गए, मिला ये जवाब

Bell Bottom की स्क्रीनिंग में दिखे कलाकार, सामने आई अक्षय और वाणी की सेल्फी

Payal Rohatgi Arrest: पायल रोहतगी को किया गया गिरफ्तार, लगा ये आरोप

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT