Ankita Lokhande Birthday
Ankita Lokhande Birthday Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

Ankita Lokhande Birthday : कभी संस्कारी बहू बनकर मिली थी अंकिता को पहचान, आज लाखों दिलों पर करती हैं राज

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे आज बड़े और छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं। आज शायद ही ऐसा कोई होगा जो अंकिता लोखंडे के काम से प्रभावित नहीं होगा। बात चाहे छोटे पर्दे पर किसी संस्कारी बहू के रोल की हो या फिल्मों में किसी स्टाइलिश रोल की, अंकिता ने हर समय के लिए खुद को तैयार किया हुआ है। सभी को अपनी अदाकारी से प्रभावित करने वाली अंकिता लोखंडे आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे खास मौके पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें।

1. अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसंबर 1984 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक महाराष्ट्रियन परिवार में हुआ था। कम ही लोग इस बारे में जानकारी रखते हैं कि उनका असली नाम तनूजा लोखंडे है।

2. अभिनेत्री की पढ़ाई इंदौर शहर से ही हुई है। इस दौरान उन्होंने कभी भी यह नहीं सोचा था कि वे एक अभिनेत्री बनेंगी। बल्कि वे एक एयर होस्टेस बनना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने फ्रैंकफिन एकेडेमी भी ज्वाइन कर ली थी।

3. इसी दौरान इंदौर शहर में जी सिनेस्टार ने उनका चयन किया और अंकिता का सपना भी वहीं रह गया। इसके बाद उनकी एक्टिंग को भी सराहा जाने लगा और अंकिता ने भी अपने कदम पूरी तरह से एक्टिंग की ओर बढ़ा लिए।

4. हालांकि अंकिता ने सबसे पहले साल 2004 में मॉडलिंग के बाद 'बाली उम्र को सलाम' शो में काम किया था,लेकिन यह शो कभी ऑन एयर नहीं हो पाया। जिसके बाद हमने उन्हें एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना के किरदार में देखा। इसी किरदार ने उन्हें आसमान की बुलंदी पर पहुँचाया। छोटे पर्दे पर कुछ शोज में नजर आने के साथ ही अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड में 'मणिकर्णिका' और 'बागी 3' में भी काम किया।

5. पर्सनल लाइफ की बात करें तो अंकिता और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत काफी समय तक रिलेशन में रहे। लेकिन सुशांत से ब्रेकअप होने के बाद अंकिता ने विक्की जैन का हाथ थामा, और दिसंबर 2021 में दोनों ने शादी भी की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT