Anupam Kher meets Prime Minister narendra Modi
Anupam Kher meets Prime Minister narendra Modi Social Media
सेलिब्रिटी

अनुपम खेर ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, एक्टर ने मां की ओर से दिया ये खास तोहफा

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता अनुमप खेर (Anupam Kher) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' में दमदार एक्टिंग से तारीफें बटोरने वाले एक्टर अनुपम खेर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी को अपनी मां की तरफ से एक तोहफा भी दिया है। उन्होंने इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

अनुपम खेर ने शेयर किया पोस्ट:

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आज आपसे मिलकर मन और आत्मा दोनों प्रसन्न हुए। आप देश के लिए, देशवासियों के लिए दिन रात जो कार्य और मेहनत कर रहें है उसके लिए आपको धन्यवाद कहने का मौका मिला और जिस श्रद्धा के साथ आपने मेरी माँ द्वारा आपकी रक्षा के लिए रुद्राक्ष की माला स्वीकार की वो हम और दुलारी जी हमेशा याद रखेंगे।"

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "प्रभु आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाये रखें और ऐसे ही हम सबको ऊर्जा देते रहें! जय हिंद।" अनुपम खेर ने अपने इस कैप्शन के साथ ही हाथ जोड़ने और तिरंगे का इमोजी भी इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कैप्शन में अनुपम खेर ने कुछ हैशटैग्स भी इस्तेमाल किए हैं।

पीएम को दिया खास तोहफा:

सामने आई इन तस्वीरों में अनुपम खेर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी से मिलने के दौरान अनुपम खेर ने उन्हें रुद्राक्ष की माला दी। ये माला अनुपम खेर की मां दुलारी खेर ने पीएम के लिए भेजी थी। अनुपम खेर द्वारा शेयर की गई फोटोज में पीएम मोदी रुद्राक्ष की माला एक्टर के हाथों से लेते नजर आ रहे हैं।

वहीं अगर अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह आखिरी बार फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आए थे। इस फिल्म को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया है। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की अभी तक चर्चा सुनने को मिलती है। इस फिल्म में अनुपम खेर ने पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है। वही, अनुपम खेर जल्द ही 'द दिल्ली फाइल्स' में भी अभिनय करते हुए दिखाई देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT