क्या हैं हेलमेट पहनने के नियम
क्या हैं हेलमेट पहनने के नियम Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

हेलमेट नहीं पहनना अमिताभ-अनुष्का को पड़ा महंगा, जानिए क्या हैं हेलमेट पहनने के नियम

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले दोनों बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल की सवारी करते देखे गए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर दोनों को जमकर ट्रोल किया गया था। गौरतलब है कि मोटरसाइकिल की सवारी करते वक्त हेलमेट (Helmet) लगाना अनिवार्य है। लेकिन अमिताभ और अनुष्का हेलमेट ना लगाने के चलते यूजर्स के निशाने पर आ गए। इसके चलते लोगों ने ट्रैफिक का उल्लंघन करने के लिए दोनों पर कार्यवाही करने की भी मांग कर डाली। जिसके बाद मामला मुंबई पुलिस के हाथ में चला गया। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि यह पूरा मामला क्या है और भारत में हेलमेट पहनने के क्या नियम हैं?

क्या है मामला?

दरअसल कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने समय पर अपने काम पर पहुँचने के लिए एक अंजान व्यक्ति से मोटरसाइकिल पर लिफ्ट ली थी। उन्होंने इसकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उक्त व्यक्ति को धयवाद भी दिया था। जबकि वहीँ अनुष्का शर्मा एक फोटो में अपने बॉडीगार्ड के साथ मोटरसाइकिल पर दिखाई दी थीं। अनुष्का ने यह सवारी इसलिए चुनी थी क्योंकि जुहू के रास्ते में एक पेड़ गिर गया था। लेकिन इन दोनों ही सितारों ने मोटरसाइकिल सवारी के वक्त हेलमेट नहीं पहना था। इस कारण वे लोगों के निशाने पर आ गए, और इस तरह पूरा मामला मुंबई पुलिस के सामने पहुँच गया।

क्या हैं हेलमेट पहनने के नियम?

  • कानून की धारा 129 के तहत मोटरसाइकिल की सवारी करने वाले 4 वर्ष से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को हेलमेट लगाना अनिवार्य है। चाहे आप चालक हों या सवारी, सभी के लिए हेलमेट जरुरी है।

  • बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने पर 2000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। इसके साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी 3 महीने के लिए निलंबित किया जाता है।

  • एक नियम के अनुसार आप जो हेलमेट इस्तेमाल कर रहे हैं वह ISI मार्क वाला होना चाहिए। इसके अलावा ध्यान रहे कि वह हेलमेट Bureau of Indian Standard के मानकों को ध्यान इ रखकर बनाया गया हो।

  • आपके हेलमेट का वहां 1।2 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT