इरफान खान के बेटे से मुलाकात कर भावुक हुए आयुष्मान खुराना
इरफान खान के बेटे से मुलाकात कर भावुक हुए आयुष्मान खुराना Social Media
सेलिब्रिटी

इरफान खान के बेटे से मुलाकात कर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, शेयर किया पोस्ट

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे इरफान खान भले ही आज फैंस के बीच न हों, लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों की जहन में जिंदा हैं। फिल्मफेयर में इस बार अभिनेता इरफान खान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इरफान खान के बेटे बाबिल से मुलाकात की। अब एक्‍टर ने इरफान की याद में सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा है।

आयुष्‍मान खुराना ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता आयुष्‍मान खुराना ने इरफान की बांद्रा में स्थित एक दीवार पर बनी उनकी तस्‍वीर को इंस्‍टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, "यह बांद्रा में कहीं पर है लेकिन वह कहीं शांति से आराम कर रहे होंगे। उनकी दोहरी जीत को सेलिब्रेट कर रहा हूं। हमेशा इरफान! बेस्‍ट ऐक्‍टर (मेल) और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड!"

आयुष्‍मान ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "मुझे यह सम्‍मान मिला कि इस फिल्‍मफेयर अवॉर्ड को मैंने बाबिल को सौंपा। पहली बार मेरी इस लड़के से मुलाकात हुई। उसे भविष्‍य में अच्‍छा करते देखना चाहूंगा। हम कलाकार यूनीक प्रजाति के होते हैं। हमारी अपनी कमजोरियां, कल्‍पनाएं और सिद्धांत होते हैं। हम अवलोकन और अनुभवों पर भरोसा करते हैं। हम जीते हैं और हजारों बार स्‍टेज पर मरते हैं लेकिन उन परफॉर्मेंसेस की ताकत हमें अजर-अमर बनाती है।"

आयुष्‍मान ने हिंदी में लिखी कविता:

आयुष्‍मान खुराना ने अपने पोस्ट में आगे हिंदी में एक कविता लिखी है। उन्होंने कविता में लिखा है, "कलाकारों का कभी अतीत नहीं होता, कभी वर्तमान नहीं होता। जब भी कोई कलाकार जाता है उसका इस तरह से सम्मान नहीं होता, क्यूंकि हर कोई फनकार इरफान नहीं होता।"

पिछले साल अप्रैल में हुआ इरफान खान का निधन:

बता दें कि, पिछले साल इस दुनिया को अलविदा कह गए अभिनेता इरफान खान आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं। इरफान खान काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 29 अप्रैल को 53 साल की उम्र में वो इस दुनिया को अलविदा कह गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT