Actress Surekha Sikri Hospitalised
Actress Surekha Sikri Hospitalised Social Media
सेलिब्रिटी

'बधाई हो' एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को बीते दिन मंगलवार को ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरेखा के मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की। उन्‍होंने बताया कि, 'बालिका वधू' आईसीयू (ICU) में भर्ती है। इससे पहले सुरेखा सीकरी को नवंबर 2018 में भी ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। वह पैरालाइज्ड हो गई थीं और शूट के दौरान ही वह गिर पड़ी थीं।

नर्स ने कही यह बात:

एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान नर्स ने बताया, "सुरेखा सुबह जूस पी रही थीं, तभी उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया, जिसके बाद उन्हें लेकर क्रिटि केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल वो आईसीयू में एडमिट हैं।" नर्स ने बातचीत में सुरेखा की आर्थिक तंगी का भी जिक्र किया और बॉलीवुड से मदद मांगी है।

वही अभिनेत्री के मैनेजर का कहना है कि, आर्थिक तंगी जैसी कोई बात नहीं है, हालात अभी कंट्रोल में है। एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बात करते हुए उनके मैनेजर विवेक ने कहा, "हालात अभी कंट्रोल में है और अगर परिवार को जरूरत होगी तो वो उनके कलीग्स से बात करेंगे।"

पहले भी ऐसी हालात से गुजर चुकी हैं अभिनेत्री:

बता दें कि, अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को इससे पहले 2018 में भी ‘बधाई हो’ फिल्म के रिलीज होने के बाद ऐसी ही हालात से गुजरना पड़ा था। तब वह करीब एक वर्ष तक काम नहीं शुरू कर पाई थीं। वहीं कोरोना वायरस महामारी के दौरान देशभर में लॉकडाउन होने के कारण मनोरंजन जगत का काम बंद हो गया था। बाद में हालात सुधरने पर वरिष्ठ कलाकारों के कामकाज पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके बाद वरिष्ठ कलाकारों के सामने वित्तीय संकट पैदा हो गयी। इसको लेकर सुरेखा सीकरी ने महाराष्ट्र सरकार से 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग भी की थी।

आपको बता दें कि, सुरेखा इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। सुरेखा बालिका वधू, सात फेरे, बनेगा अपनी बात जैसे कई टीवी सीरियल्स में वह काम कर चुकी हैं। इसके अलावा, अभिनेत्री हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज़' में नज़र आई थीं। वहीं अगर सुरेखा के फिल्मों की बात करें, तो उन्होंने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' में दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। इस फिल्म के अलावा उन्होंने 'मम्मो', 'नजर', 'सलीम लंगड़े पे मत रो', 'जुबैदा', 'कली सलवार', 'रेनकोट', 'हमको दीवाना कर गए’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT