कोरोना पॉजिटिव पाए गए रॉबर्ट पैटिनसन
कोरोना पॉजिटिव पाए गए रॉबर्ट पैटिनसन Social Media
सेलिब्रिटी

कोरोना पॉजिटिव पाए गए रॉबर्ट पैटिनसन, रोकी गई बैटमैन की शूटिंग

Author : Sudha Choubey

कोरोना वायरस के प्रकोप को पूरी दुनिया झेल रही है। इस वायरस ने फिल्मी जगत से कई सितारों को भी अपने चपेट में ले लिया है। हाल ही में हॉलीवुड एक्टर रोबर्ट पैटिनसन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें कि, फिल्म 'द बैटमैन' की शूटिंग शुरू होने के कुछ दिन बाद ही पैटिनसन को कोरोना होने की खबर आ गई। शूटिंग लंदन के बाहर स्टूडियोज में हो रही थी। यह जानकारी प्रॉडक्शन से जुड़े दो लोगों ने दी है।

रोक दी गयी शूटिंग:

बताया जा रहा है कि, लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू ही हुई थी कि, रॉबर्ट को कोरोना होने की खबर आ गई। अब फिल्म की शूटिंग फिर से रोक दी गई है। वार्नर ब्रोज की तरफ से आए स्टेटमेंट के मुताबिक, 'द बैटमैन' प्रॉडक्शन के एक सदस्य का Covid-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें प्रोटोकॉल्स के तहत आइसोलेट कर दिया गया है। फिल्म की शूटिंग अस्थाई रूप से रोक दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉबर्ट पैटिनसन ही वह सदस्य हैं जिनको संक्रमण हुआ है।

पैटिनसन फिल्म 'बैटमैन' में सुपरहीरो 'बैटमैन' का किरदार निभाने जा रहे हैं। फिल्म में उनका लुक रिलीज भी किया जा चुका है और काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म 'बैटमैन' को अगले साल जून में रिलीज करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि, फिल्म की अभी तीन महीने की शूटिंग बची हुई है, उसके बाद इफेक्ट्स का भारी-भरकम काम भी होना बाकी है। ऐसे में अब फिर शूटिंग रुक जाना फिल्म के लिहाज से ठीक नहीं है।

वहीं अगर अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन की बात करें, तो पैटिनसन ने फिल्म 'ट्विलाइट' के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वो इस फिल्म के हर पार्ट में नजर आए थे, उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीता। फैंस उनकी आने वाली फिल्म 'बैटमैन' का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। फिल्म वो बैटमैन के किरदार में नजर आएंगे। पैटिनसन से पहले क्रिस्चन बेल बेन अफ्लेक और जॉर्ज क्लूनी जैसे स्टार्स बैटमैन का रोल प्ले कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT