बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा का निधन
बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा का निधन Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

बंगाली-उड़िया गायिका निर्मला मिश्रा का 81 साल की उम्र में हुआ निधन

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बालकृष्ण दास पुरस्कार से सम्मानित जानी-मानी बंगाली सिंगर (Bengali Singer) निर्मला मिश्रा (Nirmala Mishra) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, निर्मला मिश्रा का आज रविवार तड़के निधन हो गया। उन्होंने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

हार्टअटैक की वजह से हुआ निधन:

खबरों के अनुसार, बंगाली सिंगर निर्मला मिश्रा का निधन हार्टअटैक की वजह से हुआ है। दक्षिणी कोलकाता के चेतला इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गयिका निर्मला लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। हार्ट अटैक आने के समय निर्मला, दक्षिणी कोलकाता (Kolkata) के चेतला इलाके में अपने आवास पर थीं।

बताया जा रहा है कि, निर्मला मिश्रा का अंतिम संस्कार कोरताला श्मशान घाट में किया जाएगा। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह निर्मला मिश्रा का पार्थिव शरीर रवींद्र सदन ले जाया जाएगा। उनके फैंस वहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकते है। गायिका के निधन पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जाहिर करते हुए कहा है कि, "मैं निर्मला मिश्रा के निधन से बेहद शोकाकुल हूं।"

यहां हुआ था जन्म:

बता दें कि, सिंगर निर्मला मिश्रा काफी चर्चित पार्श्व गायिका थीं। उन्होंने बंगाली ही नहीं बल्कि उड़िया गानों को भी अपनी आवाज दी थी। सिंगर निर्मला मिश्रा का जन्म 1938 में दक्षिण 24 परगना के माजिलपुर में अधीन भारत में हुआ था। कुछ समय बाद वह परिवार के साथ कोलकाता के चेतला में रहने लगी थीं। निर्मला को बचपन से ही संगीत का काफी शौक था। यही वजह थी कि, वह एक अच्छी गायिका बनीं। उनके कुछ लोकप्रिय बंगाली गीतों में 'इमोन एकता झिनुक', 'बोलो तो अर्शी' और 'ई बांग्लार माटी चाय' शामिल हैं। वहीं, उड़िया गाने 'निदा भरा राती मधु झारा जान्हा' और 'मो मन बीना रा तारे' में भी उन्होंने अपनी आवाज दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT