Anupama Pathak Dies
Anupama Pathak Dies Social Media
सेलिब्रिटी

एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या, FB Live में कही थी ये बात

Author : Sudha Choubey

Anupama Pathak Dies: सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड ने पहले ही फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। एक-एक करके कई कलाकारों के खुदकुशी के मामलों ने इस इंडस्ट्री पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते दिन टीवी एक्टर समीर शर्मा के खुदकुशी करने की खबर आई, मनोरंजन जगत से एक और खबर आई है कि, गुरुवार की रात भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने सुसाइड कर लिया। न्यूज एजेंसी IANS के ट्वीट के मुताबिक उन्होंने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर जान दे दी है।

अनुपमा की बॉडी उनके मुंबई के दहिसर स्थित घर में फंदे पर लटकी पाई गई। महज 40 वर्ष की अनुपमा मौत से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव आई थीं और अपने फैन्स ने रूबरू हुई थीं।

खबरों के अनुसार अनुपमा के फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने ये कदम उठाने के दो कारण बताए हैं। इस सुसाइड नोट में लिखा, "मैंने एक दोस्त की रिक्वेस्ट पर मलाड की विसडम प्रोड्यूसर कंपनी में 10 हजार रुपये निवेश किए थे। कंपनी को मेरे पैसे दिसंबर 2019 में वापस करने थे। कंपनी मेरा पैसा वापस करने में आनाकानी कर रही है।"

सुसाइड से पहले आयीं लाइव:

अनुपमा ने निधन से पहले आखिरी बार अपने फैंस से फेसबुक लाइव में बहुत सारी बातें शेयर की। उन्होंने कई उन बातों का जिक्र किया, जो आम तौर पर लोग किसी के मरने के बाद करते हैं। उन्होंने वीडियो में बताया था कि, उनके साथ धोखा हुआ है और वह अब किसी पर भरोसा नहीं कर सकती हैं।

अनुपमा ने वीडियो में क्या कहा:

अनुपमा ने फेसबुक लाइव में कहा था, "अगर आप किसी पर भरोसा करके उसे अपनी प्रॉब्लम बताते हैं कि आप अपनी जान देने के बारे में सोच रहे हैं, तो वह आपका कितना भी अच्छा दोस्त क्यों न हो वह आपको उससे दूर रहने के लिए ही कहेगा। क्योंकि कोई भी नहीं चाहता कि मरने के बाद वह आपकी वजह से मुसीबत में न पड़ जाए। यही नहीं वह दूसरों के सामने न सिर्फ आपका अनादर बल्कि आपका मजाक भी उड़ाएगा। इसलिए कभी भी अपनी समस्याओं को किसी के साथ साझा न करें और कभी किसी को अपना दोस्त न समझें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT