आमिर खान के भांजे इमरान खान ने एक्टिंग की दुनिया को कहा अलविदा
आमिर खान के भांजे इमरान खान ने एक्टिंग की दुनिया को कहा अलविदा Social Media
सेलिब्रिटी

आमिर खान के भांजे इमरान खान ने एक्टिंग की दुनिया को कहा अलविदा

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भांजे और अभिनेता इमरान खान ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है। इमरान खान के दोस्त, अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने इस बात का खुलासा किया है। इमरान के करीबी दोस्त और एक्टर अक्षय ओबरॉय ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बताया है। उनके मुताबिक इमरान खान ने अब एक्टिंग ना करने का फैसला ले लिया है।

अक्षय ने दोस्त इमरान की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि, इमरान एक अच्छे राइटर और डायरेक्टर हो सकते हैं, क्योंकि सिनेमा को लेकर उनकी समझ काफी शानदार है। उन्होंने बताया कि, इमरान ने एक्टिंग न करने का फैसला लिया है। वे कहते हैं, "मेरे बेस्ट फ्रेंड इमरान खान अब एक्टर नहीं हैं। उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है। वे मेरे सबसे करीबी दोस्त हैं। मैं उन्हें सुबह चार बजे भी फोन मिला सकता हूं। हम एक दूसरे को 18 साल से जानते हैं।"

एक्टिंग छोड़ने के बाद इमरान खान डायरेक्शन में हाथ आजमा सकते हैं। अक्षय ने बताया, "जहां तक मुझे पता है, इमरान के अंदर एक बेहतर लेखक और निर्देशक है। मुझे यह नहीं पता कि, वह कब अपनी फिल्म खुद डायरेक्ट करेंगे। मैं कोई दबाव नहीं डालने वाला हूं, लेकिन एक दोस्त के तौर पर देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि, वो जल्द ही अपनी फिल्म डायरेक्ट करेंगे। जब इमरान डायरेक्शन करेंगे तो मुझे पता है कि, वो गजब की फिल्म बनाएंगे, क्योंकि सिनेमा को लेकर उनकी सेंसिबिलिटी और समझ बहुत बढ़िया है।"

बता दें कि, इमरान खान ने 'जाने तू या जाने ना' से 2008 में डेब्यू किया था। उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'कट्टी-बट्टी' है। हाल ही में इमरान पत्नी अवंतिका मलिक से अलगाव की खबरों के चलते सुर्खियों में थे। अवंतिका ने अपनी पोस्ट में शादी और तलाक का जिक्र करते हुए जिंदगी के अन्य कई पहलुओं पर भी बात की थी। उन्होंने लिखा, शादी कठिन है, तलाक कठिन है, आप अपना कठिन रास्ता चुनिए। मोटापा कठिन है। फिट बने रहना भी कठिन है। आप अपना कठिन रास्ता चुनिए।

उन्होंने कहा, कर्ज से लदे रहना कठिन है। फाइनेंशियली मजबूत रहना कठिन है। आप अपना कठिन रास्ता चुनिए। कम्युनिकेशन रखना कठिन है। कम्युनिकेशन ना रखना कठिन है। आप अपना कठिन रास्ता चुनिए। जिंदगी कभी आसान नहीं है। यह हमेशा कठिन है, लेकिन हमें अपना कठिन रास्ता चुनना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT