अमित साध ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक
अमित साध ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक Social Media
सेलिब्रिटी

अमित साध ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता अमित साध ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इसे पूरी तरह से नहीं छोड़ा है। लेकिन वे अब यहां कोट्स, फोटो और वीडियो शेयर नहीं करेंगे। अभिनेता अमित साध ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

अमित साध ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता अमित साध ने अपने सोशल मीडिया पर पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "मैं ऑफलाइन जा रहा हूं। हाल की घटनाओं ने मुझे इस बात पर असर छोड़ा है कि क्या मुझे अपनी तस्वीरों और रीलों को पोस्ट करना चाहिए। विशेष रूप से जब मेरा शहर मुंबई और पूरा राज्य सख्त कोविड प्रतिबंधों से गुजर रहा है। पूरा देश एक मुश्किल समय से गुजर रहा है। मुझे लगता है इस समय मेरी पोस्ट और मेरे जिम सेशन की रीलें, अन्य चीजें जो मैं करता हूं, वह किसी को ठीक नहीं करेंगी या किसी का मनोरंजन नहीं करेंगी।"

की लोगों की मदद करने की अपील:

अमित साध ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "यह किसी की आलोचना नहीं है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति के बारे में संवेदनशील होने के लिए सबसे अच्छा तरीका महसूस करता हूं। साथ ही प्रार्थना और चीजों के ठीक होने की आशा करता हूं।" अपने पोस्ट में उन्होंने फैंस से उन लोगों की मदद करने की अपील की है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

वे लिखते हैं, "जीवन तब भी चलना चाहिए, जब यह मुझे बोझ लगने लगे। जब हम गंभीरता को स्वीकार नहीं करते और इसके बारे में बात नहीं करते तो मैं निराश हो जाता हूं। हम ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते, जैसे कि सबकुछ ठीक है। यह एक महामारी है।"

फैन्स को किया संबोधित:

अमित साध ने अपनी पोस्ट के अंत में फैन्स को संबोधित करते हुए लिखा है, "मेरे फैन्स के लिए स्पेशल नोट। मैं आप लोगों को छोड़ नहीं रहा हूं। आप अच्छे से जानते हैं कि मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा। जब बातचीत की जरूरत हो तो मेरे डीएम (डायरेक्ट मैसेजिंग) पर आएं, जैसा कि आप हमेशा करते हैं। मैं यहां हूं, लेकिन कोट्स, पिक्चर्स और रील्स पोस्ट नहीं करूंगा। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि, यह मेरे लिए अपनी विशेषाधिकार प्राप्त जिंदगी का दिखावा करने का समय नहीं है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT